पूर्व WWE चैंपियन के Raw में Draft होने के बाद पहली प्रतिक्रिया सामने आई, एक शब्द के जरिए कही बड़ी बात

wwe draft
Raw में ड्राफ्ट होने के बाद पूर्व चैंपियन की पहली प्रतिक्रिया सामने आई

WWE: WWE Draft 2023 के पहले चरण में कई बड़े सुपरस्टार्स को एक से दूसरे ब्रांड में जाते देखा गया, लेकिन कुछ को अपने पुराने ब्रांड ने रिटेन किया है। इन्हीं में से एक नाम बैकी लिंच (Becky Lynch) का भी है, जिन्हें Raw ने चुना है। अब उन्होंने ड्राफ्ट होने के बाद ट्विटर के जरिए पहली प्रतिक्रिया सामने रखी है।

Raw में ड्राफ्ट किए जाने के बाद बैकी लिंच ने ट्विटर पर "anseo" लिखा है, जिसका आयरिश भाषा में अर्थ "यहां" होता है। वो इससे कहना चाह रही हैं कि वो यहीं मौजूद हैं। आपको बता दें कि बैकी मौजूदा WWE रोस्टर की सबसे बड़ी फीमेल सुपरस्टार्स में से एक हैं और कई ऐतिहासिक उपलब्धियां अपने नाम कर चुकी हैं।

साल 2023 की बात करें तो उन्होंने महान रेसलर लीटा के साथ टीम बनाकर विमेंस टैग टीम टाइटल्स पर भी कब्जा जमाया था, लेकिन कुछ हफ्तों पहले चैंपियनशिप हार गई थीं। वो एक साल से भी ज्यादा समय से Raw में काम कर रही हैं, इसलिए अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले महीनों में वो रेड ब्रांड की स्टोरीलाइंस को कितना दिलचस्प बना पाती हैं।

WWE Raw में ट्रिश स्ट्रेटस ने बैकी लिंच की मुश्किलें बढ़ाई हुई हैं

लीटा के चोटिल होने के कारण राकेल रॉड्रिगेज़ और लिव मॉर्गन के खिलाफ टाइटल डिफेंस मैच में ट्रिश स्ट्रेटस ने लीटा को रिप्लेस कर बैकी लिंच का साथ दिया था। उस मैच में हार के बाद स्ट्रेटस ने बैकी को धोखा देकर हील टर्न लिया।

वहीं After the Bell पॉडकास्ट के लेटेस्ट एडिशन पर ट्रिश स्ट्रेटस ने बैकी पर तंज कसते हुए कहा था कि:

"मेरी नज़र में मुझे 'द मैन' के रूप में पुकारा जाना चाहिए। मैं ऑरिजिनल 'द मैन' हूं और उन्हें इस निकनेम से पुकारे जाने पर मुझे हंसी आती है। ये मेरे लिए चौंकाने वाली बात है कि रेसलर्स को निकनेम दिए गए हैं। हमारे पास EST है, द मैन और द क्वीन भी हैं। मगर मैंने खुद से कहा, 'मैं केवल ट्रिश स्ट्रेटस ही बने रहना चाहती हूं और यही मेरा निकनेम भी है।'"
WWE Hall of Famer @trishstratuscom has a message for @BeckyLynchWWE!#WWERaw https://t.co/5HgtPjY8oo

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment