WWE सुपरस्टार बैकी लिंच (Becky Lynch) ने इस साल समरस्लैम (Summerslam) में एक साल से ज्यादा समय बाद वापसी की। वापसी के तुरंत बाद ही बैकी लिंच ने स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की। WWE ड्राफ्ट में इसके बाद बैकी लिंच को ब्लू ब्रांड से रेड ब्रांड में डाल दिया गया। इस वजह से शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) के साथ उनका टाइटल एक्सचेंज हो गया। अब बैकी लिंच के पास रॉ (Raw) विमेंस चैंपियनशिप है।WWE Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच ने किया ट्वीटWrestleMania 35 में बैकी लिंच ने टाइटल जीता था और इसके बाद वो लगातार एक्टिव रही थीं। तब से लेकर अभी तक कुल मिलाकर बैकी लिंच को चैंपियन रहते हुए 500 दिन हो गए। ट्विटर पर इस चीज़ की जानकारी खुद बैकी लिंच ने दी और सेलिब्रेट किया। बैकी लिंच ने बहुत बड़ा इतिहास इस बार रच दिया। आगे जाकर बैकी लिंच अब नए रिकॉर्ड कायम करेंगी।The Man@BeckyLynchWWEI’ve been champion every active day I’ve been with WWE since Wrestlemania 35 . Today marks #Becky500 , and that is so very cool. Won’t be ending anytime soon either.3:19 AM · Dec 3, 202185011155I’ve been champion every active day I’ve been with WWE since Wrestlemania 35 . Today marks #Becky500 , and that is so very cool. Won’t be ending anytime soon either. https://t.co/6rKcsXTVMjवापसी के बाद बैकी लिंच ने अपने टाइटल को बियांका ब्लेयर और साशा बैंक्स के खिलाफ डिफेंड किया। WWE से जाने से पहले भी बैकी लिंच का चैंपियनशिप रन अच्छा रहा था। लेसी इवांस, नटालिया, असुका और शायना बैजलर को बैकी लिंच ने मात दी थी। बैकी लिंच ने प्रेग्नेंसी के कारण अपनी Raw विमेंस चैंपियनशिप छोड़ दी थी। बैकी लिंच ने अपनी चैंपियनशिप असुका को दे दी थी। अगले हफ्ते बैकी लिंच का मुकाबला लिव मॉर्गन के साथ होगा। बैकी लिंच अपनी Raw विमेंस चैंपियनशिप को लिव मॉर्गन के खिलाफ डिफेंड करेंगी। लिव मॉर्गन के लिए ये बहुत बड़ा मैच होगा। इस हफ्ते रेड ब्रांड में दोनों के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ था। दोनों ने एक दूसरे पर कई तरह के आरोप लगाए। ये सैगमेंट बहुत ही जबरदस्त रहा था। अगले हफ्ते दोनों के बीच मैच में काफी मजा आएगा। बैकी लिंच का चैंपियनशिप रन इतनी जल्द खत्म नहीं होगा। WWE ने उनके लिए तगड़ा प्लान जरूर तैयार किया होगा। बैकी लिंच के चैंपियनशिप रन से फैंस भी खुश नजर आ रहे हैं। पिछले कुछ सालों में WWE ने बहुत अच्छा पुश बैकी लिंच को दिया। इसका फायदा भी बैकी लिंच ने उठाया और अच्छा काम किया।