WWE डे 1 (Day 1) में बैकी लिंच (Becky Lynch) ने लिव मॉर्गन को हराकर रॉ (Raw) विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड की। WWE दिग्गज बेथ फीनिक्स (Beth Phoenix) ने भी इस शो में जबरदस्त वापसी की। बैकी लिंच ने तय कर लिया कि फ्यूचर में बेथ फीनिक्स के साथ उनकी राइवलरी जरूर होगी। Day 1 में ऐज (Edge) की जीत के बाद बेथ फीनिक्स ने ट्विटर पर शानदार तस्वीर पोस्ट की।Beth Phoenix@TheBethPhoenixThe grIT Couple.10:24 AM · Jan 2, 202211762984The grIT Couple. https://t.co/xjlU4PUxV1बेथ फीनिक्स के इस ट्वीट पर बैकी लिंच की नजर पड़ गई और उन्होंने तुरंत जवाब दे दिया। बैकी लिंच ने बेथ फीनिक्स को बड़े मैच के लिए चुनौती दे दी।The Man@BeckyLynchWWE@TheBethPhoenix So…wanna fight sometime?11:05 AM · Jan 2, 20223548249@TheBethPhoenix So…wanna fight sometime?WWE Day 1 में बेथ फीनिक्स की मदद से ऐज ने द मिज को हरायाWWE में बेथ फीनिक्स और बैकी लिंच का मुकाबला आजतक कभी नहीं हुआ। इन दोनों सुपरस्टार्स का ड्रीम मैच हर कोई देखना चाहता है। बेथ फीनिक्स कई बार बैकी लिंच की तारीफ कर चुकी है। बैकी लिंच और बेथ फीनिक्स का मुकाबला बिजनेस के लिहाज से भी अच्छा होगा। बेथ फीनिक्स ने Day 1 में वापसी कर बड़ा सरप्राइज फैंस को दिया।दरअसल ऐज और द मिज के बीच शानदार सिंगल मैच इस शो में हुआ। मैच के अंत में द मिज के ऊपर ऐज भारी पड़ रहे थे लेकिन मरीस ने गड़बड़ कर दी। मरीस ने ऐज की आंख पर हमला कर दिया और मिज ने अपना फिनिशिंग मूव लगा दिया। हालांकि ऐज ने अपने आप को बचा लिया था। इसके बाद बेथ फीनिक्स ने एंट्री की और डर की वजह से मरीस एंट्रेंस रैंप पर चलीं गई। इसका पूरा फायदा ऐज ने उठाया और मिज को स्पीयर मारकर मैच जीत लिया। बेथ फीनिक्स और ऐज ने इसके बाद रिंग में शानदार अंदाज में जश्न मनाया।बैकी लिंच ने बेथ फीनिक्स को चुनौती दे दी। अब बेथ फीनिक्स भी बैकी लिंच को इस चुनौती का जवाब दे सकती है। बैकी लिंच ने इस बार लिव मॉर्गन को शानदार अंदाज में हराया। हालांकि लिव मॉर्गन ने भी बैकी लिंच की हालत खराब कर दी थी। अब देखना होगा कि बैकी लिंच का अगला प्रतिद्वंदी कौन होगा।