Becky Lynch: WWE WrestleMania 39 की लॉन्च पार्टी में बैकी लिंच (Becky Lynch), बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) समेत कई बड़े सुपरस्टार्स नजर आए, जहां स्नूप डॉग (Snoop Dogg) भी मौजूद रहे। ट्रिपल एच (Triple H) ने पार्टी की शुरुआत की और आगे चलकर कई बड़े स्टार्स ने अगले साल के बड़े इवेंट पर अपनी-अपनी बात कही।इस बीच लैजेंड रैपर स्नूप डॉग के साथ बैकी लिंच और बियांका ब्लेयर नजर आईं। उन्होंने तोहफे के तौर पर बैकी और बियांका को डेथ रो चेन दी और उसके बदले उन्हें गोल्डन WWE चैंपियनशिप बेल्ट मिली। तीनों स्टार्स को स्टेज पर एकसाथ डांस करते भी देखा गया।Jary Williams@j_smoove809OMG @BeckyLynchWWE🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣2257196OMG @BeckyLynchWWE🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣 https://t.co/cNpG4i4tvfआपको याद दिला दिला दें कि बैकी लिंच को हाल ही में कंधे में चोट आई थी, जिसके कारण उन्हें कुछ महीनों के लिए इन-रिंग एक्शन से दूर रहना पड़ेगा। चोटिल होने के बावजूद उन्हें मस्ती करते देखा गया। उनका डांस देखकर पता चलता है कि वो रिंग से बाहरी दुनिया को इंजॉय कर रही हैं और हाल ही में उन्हें एक हाथ से वर्कआउट करते भी देखा गया था।The Man@BeckyLynchWWEWe don’t stop working. We simply adjust the work.317041929We don’t stop working. We simply adjust the work. https://t.co/YeS1VCHCBaWWE यूनिवर्स ने बैकी लिंच के डांस पर कैसी प्रतिक्रिया दीWrestleMania 39 की लॉन्च पार्टी के बाद बैकी लिंच ने ट्वीट करते हुए लिखा,"मैं कूल हूं या नहीं, अगर इस बात पर कोई चर्चा हो रही हो तो इससे सब स्पष्ट हो जाना चाहिए।"The Man@BeckyLynchWWEIf there was any debate on if I’m cool or not, this should clear it up. twitter.com/j_smoove809/st…Jary Williams@j_smoove809OMG @BeckyLynchWWE🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣119001092OMG @BeckyLynchWWE🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣 https://t.co/cNpG4i4tvfIf there was any debate on if I’m cool or not, this should clear it up. twitter.com/j_smoove809/st…इसके अलावा फैंस ने भी बैकी लिंच के डांस पर अनोखी प्रतिक्रियाएं दी हैं। जिनमें से कुछ ने कहा कि बैकी को देखकर उन्हें बहुत खुशी मिली।Benjamin Di’Costa@BenjaminDiCosta@BeckyLynchWWE Giving me this kinda vibes97@BeckyLynchWWE Giving me this kinda vibes https://t.co/xsLFga5FoK"बैकी लिंच को देखकर मुझे भी डांस करने की इच्छा हो रही है।"Angelo #SempreMilan 🔴⚫️🏆@DeadlyAngelo97@BeckyLynchWWE The coolest of them all, I'm so happy to see you. 785@BeckyLynchWWE The coolest of them all, I'm so happy to see you. 🔥❤️ https://t.co/tXT3ZRtdVf"बैकी लिंच सबसे अच्छी हैं, उन्हें देख कर बहुत खुशी मिली।"THE MAN 🦾☠️@be_se2@BeckyLynchWWE You are a good Dancer🤍🤍!!!211@BeckyLynchWWE You are a good Dancer😂🤍🤍!!! https://t.co/NVJK1kOF1a"आप बहुत अच्छी डांसर हैं।"बैकी लिंच, SummerSlam 2022 में बियांका ब्लेयर से Raw विमेंस चैंपियनशिप को जीतने में असफल रही थीं। उस मैच के बाद बेली ने डाकोटा काई और इयो स्काई के साथ वापसी की, लेकिन बैकी ने बियांका के साथ आकर बेबीफेस टर्न लिया था।बैकी अब चोट के कारण इन-रिंग एक्शन से दूर रहने वाली हैं, वहीं Raw विमेंस चैंपियन का फोकस इस समय Clash at the Castle पर है, जहां वो 6-विमेन टैग टीम मैच में एलेक्सा ब्लिस और ओस्का के साथ टीम बनाकर बेली के फैक्शन का सामना करेंगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।