Becky Lynch: WWE Raw के हालिया एपिसोड को एक स्टील केज मैच ने हेडलाइन किया, जिसमें बैकी लिंच (Becky Lynch) और बेली (Bayley) का आमना-सामना हुआ। मैच के अंतिम क्षणों में WWE हॉल ऑफ फेमर लीटा (Lita) ने चौंकाने वाली एंट्री की और द मैन को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।अब एक फैन ने Raw के ऑफ-एयर होने के बाद की वीडियो शेयर की है, जिसमें देखे जा सकता है कि रिंग में खड़े होकर Becky Lynch और लीटा सेलिब्रेट करते हुए द डैमेज कंट्रोल की मेंबर्स पर तंज़ भी कस रही हैं। इस बीच बैकी ने लीटा का सिग्नेचर डांस भी किया।ashley // derrick white supporter@kotaswhoreanyways goodnight to becky 🫶.1anyways goodnight to becky 🫶. https://t.co/areIR4i9a4आपको याद दिला दें कि ये स्टील केज मैच Raw XXX में होने वाला था, लेकिन सैमी ज़ेन के ट्रायल सैगमेंट की समयसीमा लंबी होने के कारण इस प्लान को ड्रॉप कर दिया गया था। खैर इस हफ्ते इस मैच को करवाया गया, जिसमें लीटा ने वापसी कर चार चांद लगाए।WWE सुपरस्टार्स Becky Lynch और Lita ने शायद Raw में अपनी दूरियों को दूर कर दिया हैआपको याद दिला दें कि 2022 की शुरुआत में Becky Lynch की दुश्मनी लीटा से शुरू हुई थी। उनकी इस स्टोरीलाइन को Elimination Chamber 2022 में मैच का रूप दिया गया। उस मैच में बैकी ने बड़ी जीत दर्ज कर अपने Raw विमेंस टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था।लीटा ने बैकी के साथ फ्यूड को लेकर कहा था कि:"एक्टिव इन-रिंग करियर को अलविदा कहने के बाद मैं कई बार अपीयरेंस देती रही हूं, लेकिन किसी भी मौके का हिस्सा बनकर ऐसा लगा ही नहीं कि, 'हां, इन यादों के साथ मैं रिटायर हो सकती हूं या लोग मुझे किसी खास पल के लिए हमेशा याद रखेंगे।' फुल-टाइम करियर से रिटायरमेंट लेने के बाद मैंने जिंदगी का आनंद लिया है, लेकिन किसी भी चीज़ को लेकर इतना खास महसूस नहीं हुआ। मैं पहले भी यादगार स्टोरीलाइंस का हिस्सा रही हूं। इसलिए ऐसा नहीं है कि मैं किसी खास लम्हे का हिस्सा बनना चाहती थी, लेकिन बैकी के साथ काम कर बहुत अच्छा महसूस हुआ।"अब एक साल बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे बैकी और लीटा ने अपनी दूरियों को कम कर टीम बना ली है। हालांकि अभी तक द डैमेज कंट्रोल, बैकी पर भारी पड़ रहा था मगर लीटा के आने से स्थिति बदल गई है। संभावनाएं हैं कि इस साल WrestleMania में बहुत बड़ा मैच देखने को मिल सकता है, जहां डैमेज कंट्रोल के खिलाफ बैकी लिंच और लीटा को ट्रिश स्ट्रेटस का साथ भी मिल सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।