Becky Lynch & Iyo Sky: WWE रॉ (Raw) में बैकी लिंच (Becky Lynch) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फैंस को प्रभावित किया। उन्होंने इयो स्काई (Iyo Sky) का एक सिंगल्स मैच में सामना किया था और यहां वो जीत प्राप्त करने में सफल रहीं। उन्होंने Raw की शुरुआत को काफी रोचक बना दिया था।Raw की शुरुआत में द मिज़ के टॉक शो पर बैकी लिंच, लीटा और ट्रिश स्ट्रेटस गेस्ट के रूप नज़र आए थे। इसी बीच डैमेज कंट्रोल फैक्शन ने एंट्री की और यहां बेली ने बेबीफेस स्टार्स की बेइज्जती की। इसी बीच बेली ने ट्रिश स्ट्रेटस के हील टर्न के संकेत दिए और अचानक से इस बात का निकलना काफी शॉकिंग रहा। बेहतरीन प्रोमो सैगमेंट से शुरुआत होने के बाद बैकी लिंच और इयो स्काई एक्शन में नज़र आईं।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Go off, Becks! #WWERaw #WWE10225Go off, Becks! 🔥🔥#WWERaw #WWE https://t.co/so372AJxcKबैकी ने शुरुआत तगड़े तरीके से की और उन्होंने स्काई पर बैक्सप्लोडर सुप्लेक्स लगाया। उन्होंने ड्रॉपकिक लगाई लेकिन डैमेज कंट्रोल ने बाद में स्काई को रिंग के बाहर किया। बैकी ने बेली को भी निशाना बनाया और यहां से स्काई को फायदा मिला। थोड़े समय तक पूर्व NXT विमेंस चैंपियन ने डॉमिनेशन दिखाया। अंत में स्काई ने दबदबा बनाने की कोशिश की लेकिन बैकी लिंच ने उनपर मैनहैंडल स्लैम लगाया और पिन करके जीत हासिल की। उन्होंने दिग्गजों के साथ सेलिब्रेट किया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@BeckyLynchWWE gets the W! #WWERaw #WWE8227.@BeckyLynchWWE gets the W! 💪#WWERaw #WWE https://t.co/kumIC5CW3xWWE WrestleMania 39 में Becky Lynch Raw में जीत के अपना मोमेंटम जारी रखने की कोशिश करेंगीबैकी लिंच WrestleMania 39 में ट्रिश स्ट्रेटस और लीटा के साथ टीम बनाकर डैमेज कंट्रोल के खिलाफ लड़ेंगी। इस 6 मैन टैग टीम मैच के लिए काफी हाइप है क्योंकि बहुत समय से बाद ट्रिश स्ट्रेटस एक्शन में नज़र आएंगी। साथ ही बैकी और लीटा ने भी बतौर टीम अच्छा काम किया है। बेली, डकोटा काई और इयो स्काई के लिए बतौर फैक्शन यह बड़ा मौका रहेगा। अब देखना होगा कि दोनों में से किस टीम की जीत होगी। इस मैच में बैकी लिंच, ट्रिश स्ट्रेटस और लीटा की टीम की डैमेज कंट्रोल पर जीत के चांस ज्यादा हैं क्योंकि उनके पास अनुभव है।Semasocial News@semasocialnewsSix-Women Tag Match At WrestleManiaAt WrestleMania, Trish Stratus will join forces with WWE Women's Tag Team Champions Becky Lynch & Lita against Damage CTRL's Bayley, IYO SKY semasocial.com/blog/six-women…Six-Women Tag Match At WrestleManiaAt WrestleMania, Trish Stratus will join forces with WWE Women's Tag Team Champions Becky Lynch & Lita against Damage CTRL's Bayley, IYO SKY semasocial.com/blog/six-women… https://t.co/9oARKUV1mbWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।