Becky Lynch के WWE कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बहुत बड़ी जानकारी सामने आई, जानिए कब खत्म होगी डील?

becky lynch wwe contract update
WWE के साथ बैकी लिंच के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बड़ा अपडेट

Becky Lynch: बैकी लिंच (Becky Lynch) और लीटा (Lita) की टीम फरवरी 2023 में WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन बनी थी, लेकिन कुछ हफ्तों तक चैंपियन बने रहने के बाद वो राकेल रॉड्रिगेज़ (Raquel Rodriguez) और लिव मॉर्गन (Liv Morgan) के हाथों चैंपियनशिप हार गई थीं। अब बैकी के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बहुत बड़ा खुलासा हुआ है।

Becky Lynch says she's skipping Raw following Trish Stratus' attack 😳 https://t.co/IyRWQHHVHw

अब Fightful Select की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बैकी ने नया कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है और उनका मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट जून 2024 में समाप्त होगा। उस समय तक कई सारे सुपरस्टार्स की डील समाप्त हो चुकी होगी क्योंकि कंपनी ने 2021 में काफी संख्या में रेसलर्स के साथ 4 साल का कॉन्ट्रैक्ट किया था। बैकी ने भी उसी समय डील साइन की थी, लेकिन अन्य रेसलर्स से उलट उनका कॉन्ट्रैक्ट केवल 3 साल का था।

WWE Raw के हालिया एपिसोड से पूर्व Becky Lynch ने ट्विटर पर कहा था कि वो इस हफ्ते Raw में नहीं आएंगी। वहीं उनकी दुश्मन ट्रिश स्ट्रेटस ने उनके ट्वीट का जवाब देते हुए बैकी के पति, सैथ रॉलिंस की एक क्लिप शेयर की और कैप्शन में अपशब्द भी कहे। अब देखना दिलचस्प होगा कि उनकी दुश्मनी को किस तरीके से आगे बढ़ाया जाता है।

WWE सुपरस्टार Becky Lynch ने अपने ट्विटर अकाउंट में बदलाव किया

Becky Lynch ने Raw में ना आने की घोषणा करने के बाद अपने ट्विटर अकाउंट में बदलाव भी किया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर नाम बदल कर अपना असली नाम, रैबेका क्विन अपडेट कर दिया है।

Breaking: Becky Lynch blacked out her Twitter and changed as her name as Rebecca Quinn. https://t.co/wtjA0O8pgn

बैकी लिंच और ट्रिश स्ट्रेटस की दुश्मनी पिछले हफ्ते ही शुरू हुई थी और ऐसी कई खबरें सामने आ रही हैं कि WWE इस धमाकेदार मैच को SummerSlam 2023 के लिए बुक कर सकती है। आपको बता दें कि बैकी इस समय सबसे ज्यादा कमाई करने वाली WWE सुपरस्टार्स में से एक हैं। हालांकि उनका 2024 से पहले नई डील साइन करना संभव है, लेकिन उन्होंने नया कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया तो उनकी स्टार पावर को देखते हुए कंपनी को भारी नुकसान हो सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment