इस हफ्ते के स्मैकडाउन में ला लूचाडोरा का चेहरा सामने आया था और वो चेहरा मिकी जेम्स का निकला था। मिकी जेम्स ने WWE यूनिवर्स को चौका दिया था, जब ला लूचाडोरा का छुपा चेहरा वो बनकर बाहर आई। यह सब स्मैकडाउन लाइव के हाल ही में हुए एपिसोड में हुआ।हालांकि WWE दिग्गज मिकी जेम्स और बैकी लिंच की लड़ाई वहां तक ख़त्म नहीं हुई क्योंकि एपिसोड के ख़त्म होने के बाद यह दोनों ने ट्विटर के माध्यम से एक दूसरे पर हमला बोला। आपको बता दें कि इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में बैकी लिंच और एलैक्सा ब्लिस के बीच एक स्टील केज मैच हो रहा था। इस मैच में WWE विमेन्स चैंपियनशिप भी दाव पर लगी थी। इस मैच में बैकी जीत नहीं पाई और एलैक्सा ने यह मैच जीतकर टाइटल अपने पास बनाए रखने में सफलता हासिल की। लेकिन यह सब एक सुपरस्टार के दखल देने के कारण हो पाया जो एक मास्क लगाकर इस मैच में दखल देने आई थी, जिन्होंने एलैक्सा की पहले भी कई बार मदद की है, जिन्हें ला लूचाडोरा के नाम से जाना जाता था। इस मैच के ख़त्म हो जाने के बाद ला लूचाडोरा और एलैक्सा दोनों ही बैकी पर हमला करते हैं जिसमे बैकी भी जवाब देती हैं और ऐसा करते करते बेकी ला लूचाडोरा का मास्क खींच कर निकाल देती हैं और ला लूचाडोरा कोई और नहीं बल्कि पूर्व WWE विमेन्स चैंपियन मिकी जेम्स होती हैं। मैच के ख़त्म होने के बाद मिकी जेम्स ने एक ट्वीट किया जिसमे उन्होंने अपने आप को एक सर्वश्रेष्ठ परफ़ॉर्मर बताया, जिसका जवाब बैकी लिंच ने उन्हें अपने ट्वीट से दिया। इस जवाब को देखकर मिकी ने बेकी को चिढाते हुए एक और ट्वीट दिया। बेकी ने दोबारा जवाब देते हुए मिकी जेम्स का हाथ तोड़ने का वादा किया। Not a ghost... the G.O.A.T ? @WWE @BeckyLynchWWE @JCLayfield — Mickie James~Aldis (@MickieJames) January 18, 2017 Your spandex wasn't reflective enough for me to be looking at that. https://t.co/pfnB6VXE0O — Becky Lynch (@BeckyLynchWWE) January 18, 2017 Your retorts almost as amazing as your roots darling! #GoHomeLassie ??@BeckyLynchWWE @WWE @JCLayfield pic.twitter.com/UQ0JBkfJND — Mickie James~Aldis (@MickieJames) January 18, 2017 More roots than a forest, but that won't stop me from leave-ing you with a broken arm. @MickieJames @WWE @JCLayfield — Becky Lynch (@BeckyLynchWWE) January 18, 2017 WWE . com ने यह स्टोरी चलाई है जिसका मतलब यह है कि बात यहाँ ख़त्म नहीं हुई है और हम इन दोनों रैसलर को बहुत जल्द एक दूसरे के खिलाफ भिड़ते हुए देख सकते हैं। फैंस को जब यह पता चला था कि NXT टोरंटो में मिकी केवल एक ही रात के लिए आने वाली हैं तब वे बहुत दुखी हुए थे मगर हाल ही में मिकी को स्मैकडाउन लाइव में देखकर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि वे यहाँ रुकने वाली हैं।आप वह मैच यहाँ देख सकते हैं।