इस हफ्ते की स्मैकडाउन में विमेंस चैंपियनशिप के लिए स्टील केज मैच हुआ। इस ऐतिहासिक स्टील केज मैच में विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस का सामना बैकी लिंच से हुआ,। ब्लिस ने लूचाडोरा की मदद से पूर्व विमेंस चैंपियन बैकी लिंच को हार दिया। हालांकि बाद में साफ हो गया कि लूचाडोरा के पीछे कोई और नहीं बल्कि पूर्व विमेंस चैंपियन मिकी जेम्स है जो अब स्मैकडाउन में वापसी कर रही है। इस हार से बाद बैकी काफी गुस्से में थी साथ ही खफा भी दिखी। बैकी ने कहा कि-" मैं आसानी से मैच जीत रही थी, लेकिन मिकी जेम्स पता नहीं लूचाडोरा बनकर कहा से आ गई, क्या ये सही है। मुझे हार पर बुरा नहीं लग रहा है बल्कि मैं बेहद गंदा महसूस कर रहीं हूं। अभी ये खत्म नहीं हुआ है इसका जवाब उन दोनों को देना होगा। " इसमें कोई शक नहीं है कि बैकी इस हार से नाराज है लेकिन उनके हौसले बुलंद है और आने वाले वक्त में फिर ब्लिस को खिताब के लिए चैलेंज करने वाली है। वैसे देखा जाए तो खिताब के लिए बैकी और लिंच का फिउड दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। एक तरफ बैकी निराश है तो दूसरी तहफ फिर से चैंपियनशिप खिताब जीत कर ब्लिस काफी खुश है। EXCLUSIVE: If you thought @AlexaBliss_WWE and @MickieJames had remorse for their actions on #SDLive... THINK AGAIN! pic.twitter.com/BCWMs6PEAg — WWE (@WWE) January 18, 2017 बैकी के पास अच्छा मौका था कि वो इस स्टील केज मैच में विमेंस चैंपियनशिप का खिताब जीतकर फिर से स्मैकडाउन में इतिहास रच सके, क्योंकि दोनों ब्रैंड के अलग होने के बाद बैकी पहली विमेन रैसलर थी जिसने स्मैकडाउन में विमेंस चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था। इससे पहले इन दोनों की दुश्मनी TLC पीपीवी में देखने को मिली जब ब्लिस ने उस वक्त की चैंपियन बैकी को हरा कर टाइटल जीता था। इस हार के बाद से ही बैकी बार-बार ब्लिस से चैंपियनशिप मैच लड़ रही है लेकिन जीतने में नाकाम हो रही हैं। स्मैकडाउन में स्टील केज मैच एक मेन इवेंट था, बैकी ने इस मैच में पूरी तरह से पकड़ बाना ली थी , लेकिन ब्लिस को लूचाडोरा का साथ मिला और वो आपना खिताब बचाने में कामयाब रही। खैर, बैकी को इस हार से काफी चोट पहुंची है जिसका बदला वो जल्द लेना पसंद करेगी। देखना दिलचस्प होगा कि विमेंस चैंपियनशिप अब किस मोड़ पर जाती है।