WWE Raw के हालिया एपिसोड के मेन इवेंट में 6 सुपरस्टार्स के बीच विमेंस Money in the Bank लैडर मैच के लिए लास्ट चांस क्वालिफाइंग मैच लड़ा गया। इस मुकाबले में बैकी लिंच (Becky Lynch) जीत दर्ज कर लैडर मैच में प्रवेश कर गई हैं और रॉ (Raw) के बाद बैकी ने जॉन सीना (John Cena) को चेतावनी दी है।Raw के ऑफ-एयर होने के बाद बैकी लिंच ने प्रोमो कट करते हुए WWE यूनिवर्स से पूछा कि क्या उन्हें जॉन सीना के WWE में 20वें जन्मदिन का सेलिब्रेशन पसंद आया। उसके बाद उन्होंने ट्विटर पर भी 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन के लिए संदेश भेजा है।बैकी ने कहा,"जॉन सीना, आपको देख कर अच्छा लगा। मैंने शायद आपको 3 साल पहले बताया था कि ये अब मेरा शो है। मगर आपका फिर भी यहां स्वागत है।"The Man@BeckyLynchWWEGood to see you @JohnCena. I thought I told you three years ago, this is my show now. (But you’re welcome anytime) twitter.com/wwe/status/154…WWE@WWEMoments after securing her spot in the #MITB Ladder Match, @BeckyLynchWWE addresses the WWE Universe and likens herself to @JohnCena and his many mantras. #WWERaw4591558Moments after securing her spot in the #MITB Ladder Match, @BeckyLynchWWE addresses the WWE Universe and likens herself to @JohnCena and his many mantras. #WWERaw https://t.co/COtZb1z6cVGood to see you @JohnCena. I thought I told you three years ago, this is my show now. (But you’re welcome anytime) twitter.com/wwe/status/154…WWE में अपनी वापसी कर जॉन सीना ने एक भावुक प्रोमो कट किया। उन्होंने कई सुपरस्टार्स से मुलाकात की और क्रिस जैरिको, डेनियल ब्रायन, ट्रिश स्ट्रेटस और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन समेत कई दिग्गज प्रो रेसलर्स ने वीडियो के जरिए उन्हें संदेश भेजा है। इसके अलावा उनका बैकी लिंच के पति, सैथ रॉलिंस से भी सामना हुआ।WWE फैंस ने बैकी लिंच के जॉन सीना के लिए संदेश को कैसा रिस्पॉन्स दियाWWE Raw में जॉन सीना ने कई सुपरस्टार्स से मुलाकात की, लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि उन्होंने इवेंट में बैकी लिंच की मौजूदगी को नजरंदाज किया। वहीं कुछ लोगों ने बैकी पर तंज भी कसे हैं।Stephanie Hypes✨@StephanieHypes@BeckyLynchWWE @JohnCena The way he ignored you 🤔884@BeckyLynchWWE @JohnCena The way he ignored you 🤔https://t.co/MIzXc24Tnp"जॉन सीना ने किस तरह तुम्हें नजरंदाज किया।"Jay Es@jay_es_one@StephanieHypes @BeckyLynchWWE @JohnCena She made it clear she did not want to be there to celebrate him.20@StephanieHypes @BeckyLynchWWE @JohnCena She made it clear she did not want to be there to celebrate him."बैकी लिंच ने स्पष्ट किया कि वो यहां जॉन सीना के मोमेंट को सेलिब्रेट नहीं करना चाहती थीं।"💚🎃John🎃💚@JpOuterHaven@BeckyLynchWWE @JohnCena Becky wanted to congratulate John on his 20th Anniversary but..... she couldn't see him #WWERaw331@BeckyLynchWWE @JohnCena Becky wanted to congratulate John on his 20th Anniversary but..... she couldn't see him 😎#WWERaw https://t.co/DVOcDD5N2E"बैकी लिंच, जॉन सीना को बधाई देना चाहती थीं, लेकिन वो उन्हें देख नहीं पाईं।"Angelo #SempreMilan 🔴⚫️🏆@DeadlyAngelo97@BeckyLynchWWE @JohnCena It's your freaking show... Then, now and forever. 377@BeckyLynchWWE @JohnCena It's your freaking show... Then, now and forever. 🔥 https://t.co/tXcjJAyaAC"ये हमेशा से तुम्हारा ही शो था।"BigTimeWizard 💜🖤🤍🏳‍🌈🧙‍♂️@bnw852@BeckyLynchWWE @JohnCena He still remembers 3 years ago. Didn't want #TheMan then and doesn't want #BigTimeBecks now. GOATS respect GOATS. 3@BeckyLynchWWE @JohnCena He still remembers 3 years ago. Didn't want #TheMan then and doesn't want #BigTimeBecks now. GOATS respect GOATS. 🔥🐐❤️ https://t.co/5b1N8iInna"उन्हें 3 साल पहले की घटना अभी भी याद है। वो जब भी बैकी लिंच को पसंद नहीं करते थे और अब भी नहीं करते।"अब बैकी लिंच की नजरें मिस Money in the Bank बनने पर हैं और उसके बाद दोबारा विमेंस चैंपियन बनना चाहेंगी। वहीं जॉन सीना को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है कि वो SummerSlam में फाइट करेंगे या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।