29 महीने बाद बैकी लिंच (Becky Lynch) को WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के इस हफ्ते के एपिसोड में पिन के जरिए हार का सामना करना पड़ा। बैकी लिंच की इस विनिंग स्ट्रीक को साशा बैंक्स (Sasha Banks) ने खत्म किया। बैकी लिंच ने इस हार के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। साशा बैंक्स के ऊपर बैकी लिंच ने तंज कसा है। बैकी लिंच इस हार से खुश नजर नहीं आईं और ट्विटर पर अपनी बात रखी। The Man@BeckyLynchWWE@WWE @SashaBanksWWE @BiancaBelairWWE With the help of @BiancaBelairWWE . Let that sink in.7:37 AM · Oct 17, 20211193148@WWE @SashaBanksWWE @BiancaBelairWWE With the help of @BiancaBelairWWE . Let that sink in.WWE Crown Jewel 2021 में बैकी लिंच, साशा बैंक्स और बियांका ब्लेयर के बीच होगा ट्रिपल थ्रेट मैचMoney in the Bank 2019 में शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ पिन के जरिए अंतिम बार बैकी लिंच को हार मिली थी। इसके बाद बैकी लिंच पिन के जरिए कभी भी सिंगल मैच में नहीं हारी। इस बार साशा बैंक्स ने उनकी ये विनिंग स्ट्रीक खत्म कर दी है। वैसे बैकी लिंच की इस हार में बियांका ब्लेयर का बहुत बड़ा योगदान रहा। साशा बैंक्स और बैकी लिंच ने बहुत अच्छा मैच लड़ा था। रिंग के बाहर बियांका ब्लेयर पर भी इस दौरान अटैक हो गया। इसके बाद बियांका ब्लेयर ने बैकी लिंच का ध्यान भटकाया और इसका पूरा फायदा साशा बैंक्स ने उठाया। कुछ दिन बाद Crown Jewel 2021 में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए बैकी लिंच, साशा बैंक्स और बियांका ब्लेयर के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच होगा। बैकी लिंच इस पीपीवी में अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करेंगी। इससे पहले साशा बैंक्स ने उन्हें बड़ा झटका दे दिया हैं। WWE@WWE.@SashaBanksWWE pinned #SmackDown #WomensChampion @BeckyLynchWWE less than a week before #WWECrownJewel.Let that sink in. @BiancaBelairWWE4:30 AM · Oct 17, 20211671259.@SashaBanksWWE pinned #SmackDown #WomensChampion @BeckyLynchWWE less than a week before #WWECrownJewel.Let that sink in. @BiancaBelairWWE https://t.co/1wgaOsuKjuबैकी लिंच और बियांका ब्लेयर अब रेड ब्रांड में नजर आएंगी। वहीं साशा बैंक्स अभी ब्लू ब्रांड का हिस्सा हैं। Crown Jewel 2021 में होने वाला ये मैच काफी जबरदस्त रहेगा और फैंस को इसमें काफी मजा आएगा। तीनों विमेंस सुपरस्टार्स ने अभी तक इस राइवलरी को शानदार अंदाज में बिल्ड किया हैं। बैकी लिंच इस हार से काफी गुस्से में आ गई हैं। Crown Jewel में जरूर वो इस बात का बदला लेंगी। साशा बैंक्स ने भी इस ऐतिहासिक जीत से बड़े संकेत दे दिए हैं। Crown Jewel में साशा बैंक्स भी चैंपियनशिप जीतने की पूरी कोशिश करेंगी। कुल मिलाकर देखा जाए तो अब इस राइवलरी में काफी मजा फैंस को आएगा।