WWE Backlash के बाद Raw में दिग्गज की होगी वापसी? एक महीने पहले चैंपियनशिप मैच के बाद मिला था सबसे बड़ा धोखा

..
Raw में हो सकती है पूर्व विमेंस चैंपियन की वापसी
Raw में हो सकती है पूर्व विमेंस चैंपियन की वापसी

WWE: WWE ड्राफ्ट (Draft 2023) के बाद रोस्टर में कई महत्वपूर्ण बदलाव हो चुके हैं। आगामी रॉ (Raw) के एपिसोड से WWE वीकली प्रोग्रामिंग के नए सीजन की शुरूआत देखने मिलेगी। इस बीच पूर्व विमेंस चैंपियन बैकी लिंच (Becky Lynch) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है और उनकी वापसी इस शो के दौरान देखने को मिल सकती है।

Ad

एक महीने पहले 10 अप्रैल को हुए Raw के एपिसोड में द मैन के नाम से मशहूर बैकी लिंच को विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच के बाद बड़ा धोखा मिला था। WWE हॉल ऑफ फेमर ट्रिश स्ट्रेटस ने हमला कर दिया था। दरअसल पिछले महीने Raw के एक एपिसोड में बैकी और ट्रिश विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ के खिलाफ डिफ़ेंड कर रही थीं।

मैच के बाद हॉल ऑफ फेमर ने लिंच पर हमला कर सभी को चौंका दिया था। यह बाद में पता चला था कि लीटा पर भी हुआ हमला स्ट्रेटस के द्वारा ही किया गया था।

भले ही पिछले कुछ समय से पूर्व NXT चैंपियन WWE प्रोग्रामिंग से दूर रही हों लेकिन ड्राफ्ट 2023 में बैकी लिंच को Raw ब्रांड ने चुना था। Reddit User u/kermit125 के अनुसार बैकी लिंच इस हफ्ते होने वाले रेड ब्रांड शो में वापसी कर ट्रिश के द्वारा दिए गए धोखे के बारे में बात कर सकती हैं। यह भी संभव है कि Night of Champions PLE में दोनों के बीच मैच का ऐलान किया जा सकता है।

Ad

WWE दिग्गज ने बैकी लिंच के प्रोग्रामिंग से दूर रहने पर सवाल उठाए

ट्रिश स्ट्रेटस के द्वारा किए गए हमले के बाद बैकी लिंच को WWE प्रोग्रामिंग से दूर हुए लगभग 1 महीने का समय हो चुका है। पूर्व WWE राइटर विंस रूसो ने Raw स्टार के कंपनी से गायब रहने पर सवाल उठाते हुए कहा,

"बैकी दो हफ्तों से भी ज्यादा समय से शो में नहीं दिखी हैं। भाई आपने ऐसा कुछ देखा था कि ट्रिश के हमले के कारण वो इतना घायल हो गई हों कि वो टीवी पर ही नहीं आ पाएं। अगर वो अगले दो हफ्ते और नहीं आई, तो क्या उन्हें दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा? ट्रिश ने कुछ भी बहुत बुरा नहीं किया है। ट्रिश स्ट्रेटस क्या इस प्रकार के सवाल कर सकती है कि बैकी कहां है? यह समझ से परे लग रहा है"
youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications