Becky Lynch: WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते जबरदस्त रहा। बैकी लिंच (Becky Lynch) ने यहां पर वापसी की। लगभग एक महीने बाद उन्होंने रिंग में वापसी कर अपने फैंस को सरप्राइज दिया। अपने मौजूदा दुश्मन और हॉल ऑफ फेमर ट्रिश स्ट्रेटस (Trish Stratus) पर उन्होंने अटैक किया। 10 अप्रैल को पिछले महीने Raw के एपिसोड में बैकी लिंच और ट्रिश स्ट्रेटस ने विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ के खिलाफ डिफेंड की थी। इस मुकाबले में लीटा की जगह स्ट्रेटस ने ली थी। बैकी और ट्रिश को हार का सामना करना पड़ा था। मैच के बाद स्ट्रेटस ने हील टर्न लेकर बैकी के ऊपर अटैक किया था। इस शो के बाद बैकी नज़र नहीं आईं। हालांकि स्ट्रेटस ने लगातार उन्हें लेकर कमेंट किए। Raw के बैकस्टेज में ट्रिश ने लिंच के गुमशुदा होने के पोस्टर सभी को बांटे। इसके बाद उन्होंने रिंग में एंट्री की। ट्रिश ने बैकी लिंच का मजाक बनाया और कहा कि वो कभी ना कभी मिल ही जाएंगी। कुछ देर बाद लिंच का एंट्रेंस म्यूजिक बजा। फैंस इस दौरान खुश हो गए थे। हालांकि स्ट्रेटस ने बाद में कहा कि ये मजाक फैंस के साथ उन्होंने ही किया था। ट्रिश स्ट्रेटस ने बैकी लिंच के साथ-साथ उनकी बेटी को लेकर भी अपनी बात रखी। खैर एक बार फिर फिर बैकी लिंच का एंट्रेंस म्यूजिक बजा। इस बार भी स्ट्रेटस को हंसी आ गई। हालांकि ट्रिश के पीछे बैकी लिंच खड़ी थीं। उन्होंने इसके बाद हॉल ऑफ फेमर पर तगड़ा अटैक किया और अपने इरादे जाहिर कर दिए।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Back with a vengeance. #WWERaw #WWE #BeckyLynch4112Back with a vengeance. 😤#WWERaw #WWE #BeckyLynch https://t.co/BweQCc0bd5Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Thoughts on this segment? 🗣️#WWERaw #WWE#TrishStratus #BeckyLynch8512Thoughts on this segment? 🗣️#WWERaw #WWE#TrishStratus #BeckyLynch https://t.co/4j9QRtKPyBक्या WWE Night of Champions में Becky Lynch का होगा बड़ा मैच?WWE Night of Champions का आयोजन 27 मई को सऊदी अरब में होगा। बैकी लिंच और ट्रिश स्ट्रेटस के बीच इस इवेंट में मैच हो सकता है। जल्द ही शायद मुकाबले का ऑफिशियल ऐलान हो जाएगा। खैर बैकी लिंच की वापसी इस बार धमाकेदार रही। उनकी वापसी देखकर फैंस तो खुश हुए लेकिन स्ट्रेटस हैरान रह गईं थी। अब देखना होगा कि इनकी राइवलरी में आगे क्या कुछ नया देखने को मिलेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।