3 मई को द आयरिश लैसकिकर बैकी लिंच का ग्लासगो बेस इवेंट में इंटरव्यू हुआ, जहां उन्होंने WWE स्मैकडाउन लाइव को प्रोमोट किया। लिंच ने उस इंटरव्यू में कई मुद्दों के ऊपर बात की और जिसमें से एक था कि वो हील बनने को तैयार हैं। इसके अलावा उन्होंने NXT की निकी क्रॉस और विमेन्स डिवीजन में हो रहे बदलाव के बारे में बात की। मेन रोस्टर स्टार जैसे नेविल और फिन बैलर की तरह बैकी लिंच भी डबलिन से आती हैं और मेल सुपरस्टार्स की तरह ही सफल हुई हैं। हील बनने को लेकर उन्होंने कहा कि वो एक बार फिर विलन बनने को तैयार हैं, लेकिन अभी उनके लिए बेबीफेस के तौर पर करने के लिए काफी कुछ बाकी हैं। लिंच ने कहा, "मैं हील बनने को तैयार हूँ, लेकिन अभी भी मेरे पास अभी भी दिखाने के लिए काफी कुछ बाकी हैं। मैं थोड़ी कॉमेडी करना चाहती हूँ। मैं निकी क्रॉस के साथ काम करना चाहती हूँ। उनकी तकनीक शानदार हैं और वो विमेन्स डिवीजन के लिए काफी फायदेमंद होंगी। मैं निकी को स्मैकडाउन में देखना चाहूंगी। हमने अभी तक केज मैच, टेबल्स मैच और यह सब शानदार है। हमें बस सही दिशा में आगे बढना होगा और निश्चित ही इसका परिणाम भी अच्छा होगा।"
बैकी लिंच अब शार्लेट के साथ टीम बनाकर कार्मेला, नतालिया और टैमिना का सामना करेंगी। लिंच NXT में साशा बैंक्स के साथ फिउड के दौरान फेस बनी थीं और उसके बाद से वो उसी किरदार में नज़र आई हैं। हील बनने से उनके किरदार को नयापन मिलेगा और यह होना ही है।