WWE: WWE ने साल 2017 में विमेंस मनी इन द बैंक (Money in the Bank) लैडर मैच की शुरुआत की थी। अब तक कई प्रतिभाशाली रेसलर्स ब्रीफ़केस अपने नाम कर चुकी हैं, लेकिन बैकी लिंच (Becky Lynch) एक ऐसा नाम है, जो अब तक मिस Money in the Bank नहीं बन पाई हैं। अब बैकी ने एक इंटरव्यू में उस उपलब्धि के बारे में बताया है जिसे वो प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।WWE के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में बैकी लिंच ने कहा:"ये एक ऐसी उपलब्धि है, जिसे मैं कई बार प्राप्त करने के करीब आई हूं लेकिन कभी इसे हासिल नहीं कर पाई। इस वजह से MITB ब्रीफ़केस ना जीतने की बात मुझे परेशान करती रहती है। इस ब्रीफ़केस को जीतना ही एकमात्र उपलब्धि रह गई है, जिसे मैंने अभी तक हासिल नहीं किया है। ये एक ऐसी उपलब्धि होगी, जिसे हासिल करने के बाद मैं कह सकती हूं कि मेरा करियर अब संपन्न हो गया है।"Ange 💅🏻@_lynchslaughbecky lynch really said that winning mitb is the last thing left to do in her career!!! 🥺88084becky lynch really said that winning mitb is the last thing left to do in her career!!! 🥺 https://t.co/v6VM8Od3V9आपको याद दिला दें कि बैकी लिंच ने Raw के हालिया एपिसोड में सोन्या डेविल को हराकर विमेंस Money in the Bank लैडर मैच में प्रवेश पाया था। हालांकि ट्रिश स्ट्रेटस और ज़ोई स्टार्क ने उन्हें जीत से वंचित रखने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाईं।Becky Lynch कई बार WWE Money in the Bank लैडर मैच में दावेदारी पेश कर चुकी हैं🅺@Kade_NixxonMoney in the Bank 🤑Courtesy: Becky Lynch1Money in the Bank 🤑Courtesy: Becky Lynch https://t.co/VpiiSwoRivकंपनी ने विमेंस Money in the Bank लैडर मैच पहली बार 2017 में करवाया था, जिसमें बैकी लिंच भी शामिल रहीं लेकिन कड़े संघर्ष के बाद उन्हें हार झेलनी पड़ी थी। वो उसके बाद 3 अन्य मौकों पर ब्रीफ़केस के लिए दावेदारी पेश कर चुकी हैं, लेकिन हर बार उन्हें हार ही नसीब हुई है।2023 विमेंस MITB लैडर मैच की बात करें तो बैकी लिंच के अलावा ज़ोई स्टार्क और ज़ेलिना वेगा भी इस मैच में जगह बना चुकी हैं। चूंकि ज़ोई स्टार्क और ट्रिश स्ट्रेटस इस समय उनकी सबसे बड़ी दुश्मन बनी हुई हैं, इसलिए संभव है कि हील रेसलर्स, बैकी को जीत से वंचित रखने की कोशिश कर सकती हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।