WWE के मौजूदा चैंपियन ने Sami Zayn को WrestleMania को हेडलाइन करने पर दी बधाई, इंस्टाग्राम पर शेयर किया भावुक पोस्ट

sami zayn becky lynch
सैमी ज़ेन की दोस्त ने उन्हें बधाई दी

WWE: WWE WrestleMania 39 में बैकी लिंच (Becky Lynch) ने लीटा (Lita) और ट्रिश स्ट्रेटस (Trish Stratus) के साथ टीम बनाकर द डैमेज कंट्रोल (The Damage Control) पर बड़ी जीत हासिल की थी। अब बैकी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने दोस्त सैमी ज़ेन (Sami Zayn) को रेसलमेनिया (WrestleMania 39) Night 1 को मेन इवेंट करने पर बधाई दी है।

Ad

बैकी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ज़ेन के साथ अपनी पुरानी तस्वीर की तुलना मौजूदा समय से की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा:

"हम मिक्स्ड मैच चैलेंज को नहीं जीत पाए थे। अब दोनों WrestleMania मेन इवेंट में जीत की उपलब्धि प्राप्त कर चुके हैं।"
बैकी लिंच और सैमी ज़ेन रियल लाइफ में अच्छे दोस्त हैं
बैकी लिंच और सैमी ज़ेन रियल लाइफ में अच्छे दोस्त हैं

आपको बता दें कि बैकी और ज़ेन अच्छे दोस्त हैं और 2018 Mixed Match Challenge में ब्रॉन स्ट्रोमैन और एलेक्सा ब्लिस के हाथों हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। सैमी ज़ेन ने WrestleMania 39 Night 1 को हेडलाइन किया था, जहां उनकी और केविन ओवेंस की टीम ने द उसोज़ को हराकर अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की थी।

Ad

वहीं बैकी लिंच ने शार्लेट और रोंडा राउज़ी के साथ मिलकर WrestleMania 35 को हेडलाइन किया था। ये ऐसा पहला मौका रहा जब विमेंस रेसलर्स मेनिया को मेन इवेंट कर रही थीं। उस मैच में जीत दर्ज कर बैकी डबल चैंपियन बनी थीं।

Ad

अपनी बेटी को WWE में फ्यूचर बनाने से बैकी लिंच को कोई परहेज नहीं

बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस ने 2019 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था और दिसंबर 2020 में उनके घर एक नन्ही बेटी ने जन्म लिया। वहीं उन्होंने जून 2021 में शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया था।

KTLA 5 को दिए एक हालिया इंटरव्यू में बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस से पूछा गया था कि क्या वो अपनी बेटी को प्रो रेसलिंग में लाना चाहेंगे। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा:

"ये उसी पर निर्भर करता है। मैं अपनी बेटी को वहीं चीज़ें करते देखना चाहती हूं, जिनमें उसे खुशी मिले और जो हमें एक अच्छा जीवन व्यतीत करने में मदद कर सके।"
Ad

उनकी बेटी अभी बहुत छोटी है, लेकिन रेसलर्स के बच्चों का प्रो रेसलिंग में आना कोई नई बात नहीं है। इसलिए ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या रॉक्स भविष्य में एक रेसलर बनने का फैसला लेती हैं या किसी और प्रोफेशन में जाएंगी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications