आखिरकार जिस वक्त का फैंस को इंतजार था आखिर वो आ ही गया। इस साल के रॉयल रंबल में हमें कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले जिसमें से एक मैच स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए बैकी लिंच बनाम असुका के बीच देखने को मिला। ये मैच बहुत ही बेहतरीन था, हालांकि बैकी लिंच 'द मैन' ये मैच हार गईं और असुका ने अपने टाइटल को डिफेंड कर लिया। मैच बहुत ही बेहतरीन था जिसमें बैकी लिंच को वार्डरोब मालफंक्शन का सामना भी करना पड़ा। इसके अलावा बैकी लिंच शुरुआत में 30 विमेंस एलिमिनेशन का हिस्सा नहीं थी लेकिन उन्होनें सरप्राइज एंट्री करते हुए चोटिल लाना की जगह ली और शार्लेट फ्लेयर को हराकर रैसलमेनिया 35 के मेन इवेंट के हिस्सा बन गईं।शार्लेट फ्लेयर के अलावा बैकी लिंच ने 30 विमेंस रॉयल रंबल एलिमिनेशन में नाया जैक्स को भी एलिमिनेट कर दिया। अब रैसलमेनिया 35 को लेकर बहुत सी बातें साफ हो चुकीं हैं और ये कन्फर्म हो चुका है कि बैकी लिंच रैसलमेनिया 35 में चैंपियनशिप मैच का हिस्सा होंगी। बैकी लिंच ने भले ही चैंपियनशिप मैच रॉयल रंबल में गवां दिया हो लेकिन अब उन्होनें रॉयल रंबल मैच जीतकर एक और मौका हासिल कर लिया है। इस बात से बैकी लिंच काफी खुश लग रही हैं।बैकी लिंच ने ट्विटर के सहारा लेते हुए अपनी खुशी जाहिर की और लिखा "अब मैं रैसलमेनिया 35 में हिस्सा लेने जा रहीं हूं। पिछली बार मैं मेन इवेंट के हिस्सा नहीं थी और प्री-शो में थी लेकिन अब मैं इस साल रैसलमेनिया का मेन इवेंट हूं।"I’m going to Wrestlemania with an army behind me. Last year I was on the pre-show; this year I am the main event. pic.twitter.com/hqPCDQtUkl— The Man (@BeckyLynchWWE) January 28, 2019रॉयल रंबल मैच जीतने के बाद अब बैकी लिंच अपनी पसंद के मुताबिक दो विमेंस चैंपियनशिप में से किसी भी एक को चुन सकती हैं। बैकी लिंच के मैच जीतने के बाद उन्हें दिग्गज रैसलर मिक फॉली ने भी ट्वीट कर बधाई दी। उम्मीद करते हैं कि रैसलमेनिया 35 में बैकी लिंच एक बार फिर अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाए।Get all WWE News in Hindi Here