बैकी लिंच WWE के 4 हॉर्सविमेन का हिस्सा हैं और इसमें उनके साथ हैं शार्लेट फ्लेयर, बेली और साशा बैंक्स। बैकी लिंच फैंस द्वारा पसंद की जाती हैं और वो पहली स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन भी थीं। इस समरस्लैम में वो कार्मेला और शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ मैच लड़ेंगी जिसमें स्मैकडाउन का विमेंस टाइटल दांव पर होगा। लंबे समय से किसी भी बड़े फिउड से बाहर रही बैकी के लिए ये बड़ा मौका है और वो इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहतीं। स्पोर्टसकीड़ा केशिवेन सचदेवा ने बैकी लिंच से बात की, और ये आपके लिए प्रस्तुत है: सवाल: अगर WWE विमेंस टैग-टीम टाइटल्स वापस लाता है तो आपका पार्टनर कौन होगा? बैकी लिंच: शार्लेट फ्लेयर। हमारी टैग टीम का नाम भी टी-जेनेरेशन ऐक्स है। सवाल: अगर शार्लेट की बात करें तो उन्होंने पहले भी आपको धोखा दिया है, क्या हम समरस्लैम में इसकी दोबारा उम्मीद कर सकते हैं? बैकी लिंच: जी हां, क्योंकि आप दोबारा चैंपियन बनने से बस एक कदम दूर हैं, और समरस्लैम में हमारे पास वो मौका है। ये बात तो स्पष्ट है कि मैं इसका काफी ध्यान रखूंगी, पहले से काफी ज्यादा। स्पोर्टसकीड़ा: आप इंटर-जेंडर मैच में जेम्स एल्सवर्थ से लड़ चुकी हैं, लेकिन अगर आपको मौका मिले तो आप किस रैसलर से लड़ना चाहेंगी? बैकी लिंच: एजे स्टाइल्स। स्पोर्टसकीड़ा: एवोल्यूशन शो के बारे में आपकी क्या राय है? बैकी लिंच: ये एक अद्भुत बात है, क्योंकि हमने सालों तक इसके लिए काम किया है। ये हमारी मेहनत और दृढ निश्चय का ही नतीजा है। हमने कभी हार नहीं मानी। हमने कभी नहीं सोचा था कि ये मुमकिन होगा, लेकिन हम अपनी लिमिट्स खुद ही तोड़ते रहे जिसकी वजह से ये शो होगा, और आप इसे मिस नहीं कर सकते। लेखक: शिवेन सचदेवा; अनुवादक: अमित शुक्ला