TLC पीपीवी में स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन बैकी लिंच, एलैक्सा ब्लिस के खिलाफ टेबल्स मैच में अपना टाइटल डिफैंड करेंगी। टॉकिंग स्मैक शो में एलान किया गया कि ये मैच एक टेबल्स मैच होगा। इस बात का अंदेशा स्मैकडाउन लाइव के शुरुआती सैगमेंट में लग गया था, जब एलैक्सा ब्लिस ने बैकी लिंच को धक्का देकर टेबल पर गिरा और टेबल टूट गई थी। एलैक्सा ब्लिस और बैकी लिंच के बीच फाइट की शुरुआत बैकलैश पीपीवी के बाद हुई थी, जब ब्लिस ने फैटल 5 वे मैच में जीत हासिल कर चैंपियनशिप की नंबर 1 कंटैंडर बन गई थी। दोनों ही स्टार्स के बीच नो मर्सी में टाइटल मैच होना था, लेकिन बैकी लिंच की चोट की वजह से ऐसा नहीं हो पाया और बैकी कुछ हफ्ते शो में नजर नहीं आई। उसके बाद 8 नवंबर को ग्लासगो में हुए स्मैकडाउन में चैंपियनशिप मैच हुआ। इस मैच का अंत काफी विवादित रहा और रीमैच को प्रोमोट किया गया। TLC के अब तक 6 मैचों का एलान किया गया है। WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच में ही किसी तरह की कोई शर्त नहीं जोड़ी गई है, जबकि बाकी सभी मैचों में शर्त है। एजे स्टाइल्स Vs डीन एम्ब्रोज़: WWE चैंपियनशिप के लिए TLC मैच बैकी लिंच Vs एलैक्सा ब्लिस: विमेंस चैंपियनशिप के लिए टेबल्स मैच हीथ स्लेटर, रायनो Vs ब्रे वायट, रैंडी ऑर्टन: टैग टीम चैंपियनशिप द मिज Vs डॉल्फ जिगलर: इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के लिए लैडर्स मैच निकी बैला Vs कार्मैला: नो डिसक्वालीफिकेशन मैच बैरन कॉर्बिन Vs कलिस्टो: चेयर्स मैच TLC पे-पर-व्यू के बिल्ड अप में सिर्फ 2 ही हफ्ते का समय मिल पाया क्योंकि 20 नवंबर को सर्वाइवर सीरीज़ हुई थी और 4 दिसंबर को TLC होगा। इसकी वजह से सर्वाइवर सीरीज़ के दौरान जो दुश्मनी चली आ रही थी, उसी को TLC पे-पर-व्यू में आगे बढ़ाया गया है।