Raw: WWE Raw के मेन इवेंट के लिए एक बड़े ट्रिपल थ्रेट मैच का ऐलान देखने को मिल गया है। बियांका ब्लेयर (Bianca Belair), बेली (Bayley) और बैकी लिंच (Becky Lynch) के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिलेगा। इस मैच में एक बड़ी शर्त जुड़ी हुई है। अगर बैकी लिंच या बेली में से किसी की जीत हुई, तो उन्हें एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मैच में जगह मिल जाएगी। हालांकि, अगर बियांका ब्लेयर की जीत हुई, तो किसी को मौका नहीं दिया जाएगा। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@BeckyLynchWWE wants to fight for a spot inside the Elimination Chamber! #WWERaw #WWE3011.@BeckyLynchWWE wants to fight for a spot inside the Elimination Chamber! #WWERaw #WWE https://t.co/y6L0pScvVYRaw के एपिसोड की शुरुआत बैकी लिंच ने की और उन्होंने प्रोमो कट किया। लिंच ने यहां पर फैंस की तारीफ की। साथ ही Raw के आखिरी एपिसोड में बड़ी जीत को लेकर भी बैकी ने बात की और उन्होंने Hall of Famer लीटा की तारीफ की। साथ ही उन्होंने लीटा को मदद करने के लिए धन्यवाद भी कहा। उन्होंने रिंग में मौजूद एडम पीयर्स से Elimination Chamber मैच का हिस्सा बनने की बात कही क्योंकि वो Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच चाहती हैं। इसी बीच बेली ने एंट्री की और उन्होंने कहा कि बैकी लिंच ने चीटिंग से जीत दर्ज की थी और इसी कारण एडम पीयर्स को पिछले हफ्ते हुए मैच का रिकॉर्ड मिटा देना चाहिए। बेली ने भी Elimination Chamber मैच में एंट्री की बात कही। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@itsBayleyWWE wants a spot inside the Elimination Chamber too! #WWERaw #WWE177.@itsBayleyWWE wants a spot inside the Elimination Chamber too! #WWERaw #WWE https://t.co/Yg8wRA8gRRWWE Raw के मेन इवेंट के लिए Bianca Belair ने Adam Pearce को दिया सुझाव बियांका ब्लेयर ने एंट्री की और आकर बताया कि अगर दोनों में से कोई उनसे आकर चैंपियनशिप मैच की मांग करतीं, तो वो शायद उन्हें मौका मिल जाता। उन्होंने बताया कि Elimination Chamber मैच में सभी डिजर्विंग स्टार्स होने चाहिए। Raw विमेंस चैंपियन ने एडम पीयर्स को अच्छा आईडिया दिया। उन्होंने मेन इवेंट के लिए बैकी लिंच, बेली और बियांका ब्लेयर के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच बुक किया। अब मेन इवेंट में बैकी लिंच और बेली कोशिश करेंगी कि उनमें से किसी जीत हो। दूसरी ओर बियांका ट्रिपल थ्रेट मैच जीतकर अपने टाइटल को आगे चलकर इन दोनों के खिलाफ डिफेंड करने से बच सकती हैं। अब देखना होगा कि मेन इवेंट में होने वाले मैच का नतीजा किस ओर जाता है। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_BIANCA.BECKY.BAYLEY.TONIGHT!If @BeckyLynchWWE or @itsBayleyWWE win, they get added to the Elimination Chamber! #WWERaw #WWE8231BIANCA.BECKY.BAYLEY.TONIGHT!If @BeckyLynchWWE or @itsBayleyWWE win, they get added to the Elimination Chamber! #WWERaw #WWE https://t.co/wDPXYfETEaWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।