बैकी लिंच स्मैकडाउन की पूर्व विमेंस चैंपियन रहे चुकी हैं हालांकि इस वक्त बैकी को ब्लू ब्रांड में ज्यादा पुश नहीं मिल रहा है लेकिन फिर भी सोशल मीडिया पर बैकी ने शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन से WWE सुपरस्टार जेम्स एल्सवर्थ के खिलाफ मैच मांगा है।
जेम्स एल्सवर्थ ने भी WWE में नाम कमाया है हालांकि रिंग में वो उतने शानदार नहीं रहे है। जेम्स का सामना एक बार ब्रॉन स्ट्रोमैन से भी हो चुका है उस वक्त ब्रॉन ने उनकी हालत बुरी कर दी थी। जिसके बाद उन्हें एजे स्टाइल्स के साथ पिक्चर में डाला गया। उस वक्त जेम्स एल्सवर्थ ने दो अगल अगल मौकों पर पूर्व चैंपियन एजे स्टाइल्स को हराया और WWE में पहचान बनाई।
फिलहाल जेम्स एल्सवर्थ ने कार्मिला के साथ जोड़ी बनाई है और कॉमेडी सैगमेंट देते रहे है। बावजूद इसके अब विमेन सुपरस्टार ने उन्हें रिंग में लड़ने का चैलेंज किया है।
can @BeckyLynchWWE vs @realellsworth be a real match??? #SDLive please
— mendes♛ (@JessDeStefanoo) April 18, 2017
सोचने पर भी अजीब लग रहा है कि जब पूर्व विमेंस चैंपियन बैकी लिंच के सामने रिंग में जेम्स एल्सवर्थ होंगे तो महौल कैसा होगा। कार्मिला और बैकी की दुश्मनी लंबे वक्त से चल रही है ऐसे में जिसको देखते हुए ये मैच किया भी जा सकता है। अगर जेम्स एल्सवर्थ इस मैच के लिए हामी भरते है तभी ये रोचक मैच फैंस को देखने को मिल सकता है। खैर, कई बार देखा गया है जब कार्मिला और बैकी की भिड़ंत होती है तो जेम्स ने मैच के दौरान दखल दिया है। देखना काफी दिलचस्प होगा कि अगर इस मैच के लिए मंजूरी मिल जाता है तो ये रोमांचक पल फैंस को स्मैकडाउन में देखने को मिलेगा या फिर ब्लू ब्रांड के एक्सक्लूसिव पीपीवी बैकलैश में होगा। Published 20 Apr 2017, 17:13 IST
Yes, can we? @shanemcmahon @WWEDanielBryan https://t.co/hOhsJhJgby — Becky Lynch (@BeckyLynchWWE) April 19, 2017