WWE में अब बैकी लिंच (Becky Lynch) का हील रन दिखेगा और इसके लिए वो पूरी तरह तैयार हैं। रिपोर्ट के मुताबिक रोमन रेंस से प्रभावित होकर ही बैकी लिंच ने हील टर्न लेने का निर्णय लिया। डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि रोमन रेंस (Roman Reigns) के हील रन से बैकी लिंच काफी प्रभावित हुई हैं। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि बैकी लिंच को हील का कैरेक्टर अच्छा लगता है और उन्हें इसमें मजा आता है। WWE सुपरस्टार बैकी लिंच को लेकर बहुत बड़ा अपडेट सामने आयाWWE में पिछले दो साल में बेबीफेस कैरेक्टर से बैकी लिंच ने काफी नाम कमाया। फैंस का जबरदस्त समर्थन बैकी लिंच को इस दौरान मिला। मैल्टजर ने ये भी कहा कि इस समय बैकी लिंच का हील टर्न लेना उनके करियर के लिए बेकार साबित हो सकता है। रिपोर्ट के अनुसार बैकी लिंच इस कैरेक्टर को फिलहाल बदल भी सकती हैं। मैट मैन पॉडकास्ट ने हाल ही में खुलासा किया था कि अंतिम समय में बैकी लिंच की वापसी का निर्णय नहीं लिया गया था। बैकी लिंच की वापसी पहले शेड्यूल की गई थी। रिपोर्ट में ये भी खुलासा किया गया था कि बैकी लिंच ने खुद हील टर्न की बात कही थी। एक बात और सामने आई थी कि बैकी लिंच की वापसी पहले से तय की गई थी लेकिन SmackDown विमेंस चैंपियनशिप जीतने का निर्णय अंतिम समय में लिया गया था।बैकी लिंच SmackDown में अब जबरदस्त रोल में नजर आएंगी। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड की शुरूआत बैकी लिंच ने की थी। बैकी लिंच को चैलेंज करने बियांका ब्लेयर आईं थी। बैकी लिंच ने मैच के लिए मना कर दिया था। इसके बाद बियांका ब्लेयर, जेलिन वेगा, लिव मॉर्गन, कार्मेला के बीच मैच हुआ था। बियांका ब्लेयर ने इस मैच में जीत हासिल कर ली और अब वो बैकी लिंच के खिलाफ जल्द ही चैंपियनशिप मैच लड़ेंगी। फैंस को इस राइवलरी में मजा आएगा और सभी ये देखना चाहते हैं। बैकी लिंच का हील रन कैसा रहेगा ये फ्यूचर बताएगा। फैंस का इस समय मिक्स रिएक्शन भी बैकी लिंच को मिल रहा है। Good morning to everyone, especially @BeckyLynchWWE 👋#SummerSlam pic.twitter.com/nghfqNyt3L— WWE on BT Sport (@btsportwwe) August 22, 2021