बैकी लिंच (Becky Lynch) इस समय काफी ट्रेनिंग कर रही हैं और जल्द ही उनकी वापसी WWE में होगी। पिछले कुछ महीनों से बैकी लिंच की वापसी को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं। बैकी लिंच की कई तस्वीरें सामने आईं। Fightful Select की नई रिपोर्ट में बैकी लिंच की ट्रेनिंग के बारे में बड़ी खबर सामने आई। रिपोर्ट के अनुसार सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के रेसलिंग स्कूल में इस समय बैकी लिंच ट्रेनिंग कर रही हैं।WWE दिग्गज बैकी लिंच की वापसी को लेकर बड़ी खबररिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि बैकी लिंच की ट्रेनिंग लगभग खत्म हो गई हैं। रिंग में वापसी के लिए अब वो पूरी तरह तैयार हो चुकी हैं। बैकी लिंच की वापसी के बारे में अभी भी कोई कंफर्म जानकारी सामने नहीं आई लेकिन कुछ दिनों बाद जरूर वो रिंग में नजर आएंगी। अभी तक WWE की तरफ से भी कोई बात उनकी वापसी को लेकर सामने नहीं आई।बैकी लिंच पिछले 15 महीने से WWE टीवी पर नजर नहीं आईँ। पिछले साल प्रेग्नेंसी के कारण उन्होंने अपनी Raw विमेंस चैंपियनशिप छोड़ दी थी। पिछले साल ही दिसंबर में उन्होंने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था। सैथ रॉलिंस भी इस दौरान उनके साथ थे।#TheMan @BeckyLynchWWE is looking 🔥🔥🔥📸: Deadboys Fitness on IG pic.twitter.com/j6Y2FSkxoR— WWE on FOX (@WWEonFOX) July 14, 2021लिंच काफी फिट इस समय नजर आ रही हैं। पहले से ज्यादा वो अब फिट लग रही हैं। तस्वीरों में देखा जाए तो लिंच की फिजिक एकदम अलग नजर आ रही हैं। अभी तक जितने भी पीपीवी हुए सभी में उनकी वापसी का इंतजार फैंस ने किया लेकिन वो नहीं आईं।हालिया रिपोर्ट के मुताबिक SummerSlam 2021 में बैकी लिंच वापसी कर सकती हैं। रिपोर्ट के अनुसार वो एरीना में मौजूद रहेंगी। अगर बैकी लिंच की वापसी होगी तो फिर ये फैंस के लिए सबसे बड़ा सरप्राइज होगा। पिछले साल SummerSlam में रोमन रेंस ने वापसी की थी और अगर इस बार बैकी लिंच आएंगी तो फिर फैंस को मजा आ जाएगा। बैकी लिंच की फिजिक को देखकर लग रहा है कि वो जल्द रिंग में वापसी करेंगी। अब किस तारीख को वो नजर आएंगी ये किसी को नहीं पता।