बैकी लिंच ने WWE जॉइन करने से पहले की गई जॉब्स के बारे में बात की

WWE स्मैकडाउन लाइव की सुपरस्टार बैकी लिंच फैंस की फेवरेट फीमेल सुपरस्टार्स में से एक हैं। बैकी लिंच उन फीमेल रैसलरों में शामिल हैं, जिन्होंने विमेंस रैसलिंग को एक नए आयाम पर पहुंचाया और लोगों का विमेंस रैसलिंग देखने और उनके बारे में सोचने का नजरिया बदला। WWE द्वारा यूट्यूब के आधिकारिक चैनल पर बैकी लिंच से जुड़ी हुई एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें बैकी लिंच बता रही हैं कि वो WWE में आने से पहले क्या-क्या काम करती थीं और उनकी पहली जॉब कौन सी थी। दरअसल WWE यूट्यूब पेज पर My First Job टाइटल से वीडियो डालती रहती है, जिसमें सुपरस्टार्स अपनी पहली जॉब के बारे में बात करते हैं। बैकी लिंच ने बताया कि उनकी पहली जॉब 8 साल की उम्र में थी, जब वो करीब 10 लड़कियों के साथ कार धोने का काम करती थीं। वो ये काम इसलिए करती थीं ताकि कमाए गए पैसों से टॉफी खरीद सकें। बैकी की पहली आधिकारिक जॉब एक बारे में वेटरैस के रूप में थी। उसके बाद में उन्होंने एक सैंडिवच शॉप, बतौर पिज्जा शैफ के रूप में काम किया। उन्होंने बताया, "फ्लाइट अटेंडेंट बनना मेरी लाइफ की पहली सीरियस जॉब थी। उस जॉब में होने के बाद पहली बार मुझे लगा कि मेरे काम का रूटिन काफी सख्त है।" "काम के प्रति लगन की भावना मुझे मेरी मां से मिली। वो सिंगल मदर थीं, जिन्हें 2 बच्चों की परवरिश करनी थी, वो फ्लाइट अटेंडेंट के तौर पर ही काम करती थीं। मेरी हमेशा से ही कोशिश रहती है कि लोगों के प्रति अच्छा व्यवहार करूं।" आपको बता दें कि बैकी लिंच ने नवंबर 2013 में WWE NXT में डैब्यू किया। 13 जुलाई 2015 को उन्होंने साशा बैंक्स और शार्लेट के साथ मिलकर WWE में डैब्यू किया। 2016 में हुए WWE ड्राफ्ट के बाद बैकी को स्मैकडाउन लाइव शो का हिस्सा बना दिया गया और बैकलैश पीपीवी में स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुए मैच को जीतकर वो पहली बार WWE चैंपियन बनीं।

youtube-cover