रैसलमेनिया के बाद 6 मई को पहले WWE पीपीवी बैकलैश का आयोजन किया गया था। ये एक को-ब्रैंडेड पीपीवी था, जिसमें रॉ और स्मैकडाउन दोनों के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। WWE ने 1 हफ्ते बाद अपने यूट्यूब पेज पर बैकलैश के दौरान की बैकस्टेज फुटेज जारी की है। इस वीडियो में रॉ और स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स मैच से पहले तैयारी में जुटे हुए दिखाई दे रहे हैं। कैमरे के सामने रिंग भी भले ही WWE के सभी सुपरस्टार्स हील और फेस के रूप में नजर आते हों, लेकिन कैमरे के पीछे सभी सुपरस्टार्स के चेहरे पर नॉर्मल शख्स की तरह ही हाव-भाव नजर आते हैं। इस तरह की वीडियोज़ में फैंस को अपने फेवरेट सुपरस्टार का अनदेखा पहलू नजर आता है।
बैकलैश पीपीवी का आयोजन न्यू जर्सी के प्रूडेंशियल सैंटर में हुआ था। शो के लिए WWE ने कुल 8 मेन शो के मैचों का एलान किया था और 1 किक ऑफ मैच बेली और रूबी रायट के बीच हुआ था। रैसलमेनिया में द मिज़ से टाइटल जीतने के बाद सैथ रॉलिंस ने पहले मैच में उन्हीं के खिलाफ अपने टाइटल का कामयाबी के साथ बचाव किया था। ये बैकलैश पीपीवी का सबसे अच्छा मैच था, जिसे रैसलिंग के जानकार डेव मैल्ट्जर ने सबसे बढ़िया रेटिंग दी थी। WWE चैंपियनशिप की कहानी में सबसे ज्यादा चर्चा 'लो ब्लो' की हुई है। बैकलैश के दौरान भी लो ब्लो की वजह से ही मैच का रिजल्ट सामने आया, जिसकी उम्मीद कम ही लोगों ने की होगी। मतलब साफ है कि रैसलमेनिया से पहले शुरु हुई एजे और नाकामुरा की दुश्मनी का फिलहाल कोई अंत होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। बैकलैश के मेन इवेंट मैच में समोआ जो को रोमन रेंस के खिलाफ सिंगल्स मैच में हार का सामना करना पड़ा था। रैसलमेनिया के बाद वाली रॉ से ही समोआ जो लगातार रोमन रेंस पर निशाना साध रहे थे।