WWE के सुपरस्टार्स को हमेशा हमने रिंग में बैकस्टेज लड़ते हुए देखा है। हालांकि अब सोशल मीडिया पर फैंस के लिए ये सुपरस्टार अपनी अच्छी और सुंदर फोटो अपलोड करते है जिससे फैंस के मन में उनके लिए प्यार बना रहे। कुछ रैसलर्स अपना फोटो शूट करवाते हैं जिसको फैंस काफी पसंद करते हैं। चलिए आज आपको दिखाते है कि कैसे इस बार WWE के बैकस्टेज पर काफी सारे सुपरस्टार्स का एक अनोखा फोटो शूट हुआ। इस दौरान स्टार्स ने अपने चेहरे बनाए, हसी मजाक किया। इस फोटो शूट के दौरान बेली, मिज, रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे सुपरस्टार मौजूद थे। आपको बता दें कि ये फोटो शूट कोई साधारण कैमरे से नहीं बल्कि एक खास कैमरे से हुआ था तभी इसको एक अनोखा फोटो शूट कहा गया है। ये फोटो शूट रॉ के सुपरस्टार्स के साथ हुआ। हालांकि इस फोटो शूट में रॉ के दिग्गज दिखाई दिए जो मेन रोस्टर के सबसे बड़े नाम है। इस फोटो शूट में गोल्डस्ट और टाइटस ओनी जैसे मिड कार्ड रैसलर को भी शामिल किया गया है। आपको दिखाते है पहले इस फोटो शूट की कुछ झलक।
रोमन रेंस
ब्रॉन स्ट्रोमैन