निकी बेला और नटालिया की दुशमनी अब खुलकर सामने आ रही है। इस बार निकी और नटालिया की लड़ाई ने अलग मोड़ ले लिया है। नटालिया ने निकी बेला पर टॉकिंग स्मैक के लाइव शो के दौरान अटैक किया जब उनके साथ डेनियल ब्रायन के साथ बैठे थे। नटालिया शो में पहुंची और बेली पर ताबड़तोड़ अटैक कर दिया।
इन दोनों दुश्मनी सर्वाइवर सीरीज के दौरान शुरु हुई जब 5 ऑन 5 मैच में विमेंस टीम को रॉ की टीम से लड़ना था जिसका हिस्सा नटालिया नहीं थी और निकी इस टीम की कप्तान थी लेकिन आखिरी पलों में किसी अनजान ने निकी पर अटैक कर दिया और नटालिया ने निकी की जगह ली। कुछ हफ्ते बाद नटालिया ने बताया की निकी पर अटैक करने वाला कोई और नहीं बल्कि वो खुद थी। हालांकि ये लड़ाई यहीं खत्म नहीं हुई नटालिया ने निकी पर जॉन सीना के साथ रिश्तों को लेकिन भी काफी गलत बातें बोली जिसको निकी बर्दाश्त नहीं कर पाई और नटालिया से पंगा ले लिया। कई एपिसोड में दोनों की मार पीट देखने को मिली कभी रिंग , कभी बैकस्टेज तो कभी क्राउड में लेकिन इस लड़ाई को फैंस ने काफी पसंद किया।
इन दोनों की लड़ाई को देखते हुए स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन ने आने वाले पे-पर-व्यू एलिमिनेशन चेंबर में निकी बेला और नाटालिया के मैच का एलान किया । अब दोनों अपना गुस्सा रिंग में दिखा सकती है। हालांकि निकी की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए नटालिया ने उनपर अटैक किया था क्योंकि उन्हें लगता है कि डेनियल ब्रायन उनके घर के मेंबर है जबकि जॉन सीना कंपनी के बेबीफेस है जिसके कारण निकी को कंपनी ज्यादा पुश देती है। इन्हीं वजहों से नटालिया और निकी का फिउड दिख रहा है। खैर, दोनों की लड़ाई काफी अच्छी चल रही है क्योंकि एक जगह पूर्व विमेंस चैंपियन निकी बेला है जबकि नटालिया ने भी लंबे समय से अपने टैलेंट के बल पर कई मैच जीते है। ऐसे में देखना होगा कि एलिमिनेशन चेंबर की रिंग में जब ये दोनों क्वीन लड़ेंगी तो जीत किसके हाथ लगती है।