WWE Raw के ऐतिहासिक एपिसोड में दिग्गज नहीं होंगे शामिल, पूर्व चैंपियन ने खुद किया असली वजह का खुलासा

bella twins
पूर्व चैंपियंस ने अपनी वापसी को लेकर कही बड़ी बात

Raw: WWE में इन दिनों रॉयल रंबल (Royal Rumble 2023) की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, लेकिन उससे पहले फैंस को अगले रॉ (Raw) का बेसब्री से इंतज़ार है। क्योंकि अगले हफ्ते Raw को 30 साल पूरे हो रहे हैं, जिसके लिए कई धमाकेदार मैचों के अलावा दिग्गज सुपरस्टार्स की वापसी का भी ऐलान किया गया है।

इन दिग्गजों में द अंडरटेकर और रिक फ्लेयर जैसे आइकॉनिक सुपरस्टार्स के अलावा द बैला ट्विन्स का भी नाम शामिल है। WWE ने हाल ही में रेड ब्रांड के इस स्पेशल एपिसोड के लिए लिजेंड सुपरस्टार्स से सुसज्जित एक पोस्टर रिलीज़ किया था, जिसमें निकी और ब्री बैला को नहीं रखा गया है। एक फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बैला ट्विन्स को जरूर इस पोस्टर से नफरत हो रही होगी।

इसके जवाब में पूर्व विमेंस चैंपियंस ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि:

"ये बिल्कुल भी सच नहीं है। काश कि हम इस पोस्टर का हिस्सा बन पाते, लेकिन कंपनी ने कन्फर्म किए बिना ही हमारे नामों को इस इवेंट के लिए प्रमोट कर दिया था। यही कारण है कि हम इस पोस्टर में नहीं हैं। बैला फैन आर्मी के लिए हम कल इंस्टाग्राम पर लाइव आने वाले हैं।"
@GoatedWsHG Lol no that wasn’t it at all. Wish so bad we could have made it! We couldn’t make that date. They promoted us before confirming that’s all :) Doing an IG Live for the Bella Army about it tomorrow 💋#hatersgonnahatebrllasgonnaball #bellaarmy

WWE Raw में अगले हफ्ते होंगे कई धमाकेदार मैच

चूंकि Raw को 30 साल पूरे हो रहे हैं, इसलिए WWE ने रेड ब्रांड के अगले एपिसोड को यादगार बनाने की पूरी तैयारी कर ली है। इवेंट में अंडरटेकर, रिक फ्लेयर, शॉन माइकल्स, एक्स-पैक, रॉन सिमन्स, रोड डॉग, कर्ट एंगल, बैला ट्विन्स, टेडी लॉन्ग और जैरी लॉलर के रूप में कई महान सुपरस्टार्स अपीयरेंस देंगे।

I WILL BE SEATED FOR THIS ! 👏Becky Lynch vs. Bayley in a Steel Cage match on #WWERaw XXX 🔥⛓️This is only the second Women’s Steel Cage match in Raw history- with the first being Victoria vs. Lita, 20 YEARS AGO in 2003! #WWE #WWERaw30 #BeckyLynch #Bayley #Victoria #Lita https://t.co/D4XV3SnI5Z

इसके अलावा रोमन रेंस की एक्नॉलेज सेरेमनी होगी, जिसमें द ब्लडलाइन के सभी मेंबर्स अपने ट्राइबल चीफ के प्रति सम्मान दिखाएंगे। इस बीच द उसोज़ को द जजमेंट डे (डेमियन प्रीस्ट और डॉमिनिक मिस्टीरियो) के खिलाफ Raw टैग टीम टाइटल्स को डिफेंड करना होगा।

वहीं ऑस्टिन थ्योरी का WWE यूएस टाइटल बॉबी लैश्ले के खिलाफ मैच में दांव पर लगा होगा। बैकी लिंच और बेली के बीच स्टील केज मैच भी रेड ब्रांड के इस स्पेशल एपिसोड को और भी अधिक खास बना रहा होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment