AEW All Out, 31 अगस्त 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें

AEW ऑल आउट
AEW ऑल आउट

#2 अच्छी बात: बढ़िया लैडर मैच

यंग बक्स और लूचा ब्रोज़ के लगभग सारे मैच बढ़िया रहे हैं। पिछले पीपीवी से पता चला था कि हमें ऑल आउट में दोनों दिग्गज टीमों के बीच लैडर मैच देखने को मिलेगा। फैंस ने पहले से ही अंदाजा लगा लिया था कि मैच शानदार रहने वाला है।

यंग बक्स और लुचा ब्रोज़ ने बहुत ज्यादा बढ़िया काम किया। वह फैंस की उम्मीदों पर पूरी तरह खरे उतरे और उन्होंने किसी भी तरह से दर्शकों को निराश नहीं किया। मैच शो की अच्छी बातों में से एक बन गया।


#2 बुरी बात: जॉन मोक्सली जैसे स्टार का शो पर न होना

पैक ने कैनी ओमेगा के साथ काफी बढ़िया मैच दिया लेकिन जॉन मोक्सली एक बड़े स्टार है। उन्हें अपने WWE रन की वजह से पूरी दुनिया मे जाना जाता है। उनका शो में न होना एक बुरी बात रही।

फैंस कैनी और मोक्सली के बीच डबल और नथिंग पीपीवी के बाद से ही मैच देखना चाहते थे। ऑल आउट भले ही बढ़िया रहा हो लेकिन मोक्सली की कमी जरूर खली है।

ये भी पढ़ें:- AEW All Out के धमाकेदार शो के बाद ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएं सामने आई