AEW Dynamite, 22 जनवरी 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें

शो के मेन इवेंट में पैक और जॉन
शो के मेन इवेंट में पैक और जॉन

#2 अच्छा/बुरा: मैच का समय

AEW हमेशा से ही मैच की बुकिंग को लेकर काफी ज्यादा सतर्क रहता है। लेकिन कई बार वो भी मैच की लेंथ को लेकर सही निर्णय नहीं ले पाएं हैं। कभी भी मैच काफी ज्यादा लंबा हो जाता है, तो कभी भी ये मैच काफी छोटा हो जाता है। इस भी शो के मेन इवेंट में जॉन मोक्सली का सामान पैक से हुआ था। इस मैच की लेंथ को लेकर भी फैंस सवाल उठा सकते हैं। हालांकि इस मैच को और ज्यादा रोमांचक कमेंट्री कर रहे क्रिस जैरिको ने बनाया।

#1 अच्छा/बुरा: जैक हेगर

AEW ने भी अभी तक जैक हेगर को काफी अच्छे से बुक किया है। इसके बाद भी वो अभी तक रिंग में नजर नहीं आए हैं। वो लगातार द इनर सर्किल के सबसे पॉवरफुल स्टार के रूप में आए हैं। हालांकि इस बार शो में उनके आउटफिट को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। इस दौरान वो टीशर्ट में नजर आए थे। ऐसे में अगर कंपनी उन्हें बीस्ट के रूप में बुक करना चाहती हैं तो उन्हें आने वाले समय में उनके आउटफिट का ध्यान रखना होगा।

.

Quick Links