#2 अच्छी बात: लूचा ब्रोज़ ने फिर से शो को अच्छा बनाया
फाइट फोर द फॉलन में लूचा ब्रोज़ का मैच SCU से था। दोनों ही टीमों ने अपने प्रदर्शन से फैंस के दिल जीता लेकिन लूचा ब्रोज़ ने मैच भी जीता। उनके हाई फ्लाइंग मूव्स काफी ज्यादा खतरनाक दिख रहे थे।
मैच में लगभग ना के बराबर गलतियां थी और पिछले दो पीपीवी में अच्छे प्रदर्शन की तरह, यहां भी लूचा ब्रोज़ ने काफी अच्छा काम किया। अब वह ऑल आउट में भी यादगार मैच देने की तैयारी कर रहे होंगे।
#2 बुरी बात: तकनीकी खामी
अगर आप AEW के फाइट फोर द फॉलन पीपीवी को टीवी पर या उसकी लाइव स्ट्रीम देखी होगी, तो आपने एक चीज़ पर जरूर ध्यान दिया होगा और वह थे कुछ टेक्निकल ग्लिच।
दरअसल, कई मौकों पर स्क्रीन पर अलग-अलग सब टाइटल लिखे हुए आ रहे थे, जो किसी के भी समझ के बाहर थे। AEW की टेक्निकल टीम को टेलीकास्ट के दौरान थोड़ा ध्यान देना चाहिए और यह शो में हुए एक बुरी बातों में से एक थी।
ये भी पढ़ें:- पूर्व WWE चैंपियन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, WWE ने किया बयान जारी