रैसलमेनिया से पहले स्मैकडाउन के आखिरी PPV एलिमिमेशन चैंबर में फैंस को दो नए चैंपियन देखने को मिले। एलिमिनेशन चैंबर मैच में ब्रे वायट ने सभी पांच सुपरस्टार्स को मात देकर अपने करियर का पहला वर्ल्ड टाइटल जीता, जबकि विमेंस चैपियनशिप में नेओमी ने एलेक्सा ब्लिस की बादशाहत को खत्म करते हुए ब्लू ब्रांड की नई चैंपियन बनी। इसमें सबसे खास बात रही ब्रे वायट ने WWE में पहली बार WWE चैंपियनशिप जीती और अब उनका सामना रैसलमेनिया 33 में इस साल के रॉयल रम्बल विजेता रैंडी ऑर्टन के साथ होगा। शो के अंत में सब कुछ ठीक हुआ। लेकिन हम कह सकते है कि शो की एक धमाकेदार शुरुआत नहीं हुई लेकिन अंत बड़े ही शानदार तरीके से हुआ। इस पे-पर-व्यू पर WWE को और चीजे सही करनी चाहिए थी। इस शो की चर्चा करते समय हम इस शो की गलतियां नज़रअंदाज नही कर सकते हैं। वैसे तो इस साल का एलिमिनेशन चैंबर शानदार रहा, लेकिन इसके अलावा शो पर कुछ गलतियां भी हुई, तो बिना किसी देरी के साथ WWE एलिमिनेशन चैंबर शो की की अच्छी और बुरी बातें पर एक नज़र डालते है: #1 बुरी बात: नॉन स्टाप गलतियों की बौछार स्मैकडाउन लाइव को इस शो पर गलतियां बंद नही हो रही थी, यहां तक यह गलतियां शो के शुरु होने से पहले प्री-शो के दौरान भी हुई। JBL ने अनाउंसर के रुप में ट्रिपिंग और फिर गिरने के बाद अपने शानदार प्रर्दशन को दोहराया। जी हां, विश्वास होता है या नही, लेकिन JBL ने एक बार फिर पैक दर्शकों से पहले फिर गलती की। इसके बाद निश्चित रुप से डेविड ओटुंगा कमेंटरी डेस्क पर आने की बारी थी। हम तहे दिल से उनका स्वागत करते हैं। इसके बाद मौरो रैनैलो जो कि स्मैकडाउन डेस्क की चमक है उन्होंने स्मैकडाउन पर फिर एक गलती दोहराई। वह भूल गए कि एलिमिनेशन चैंबर और हेल इन ए सेल दो अलग-अलग इंवेट हैं। हम आशा करते है कि मौरो रैनैलो अपनी गलतियों पर ध्यान देंगे। हम उनकी कमेंट्री को पंसद करते हैं और हम नही चाहते हैं कि इस तरह की अफवाह सुनें कि आप की जगह कोई और ले रहा है। यह एक अजीब पल था जब शो की शुरुआत में कैमरा जर्मन अनांउसर JBL की तरफ पैन हुआ।, तो वहां पर एक चुप्पी सी छा गई और JBL शो को आगे बढ़ानें में उलझन में देखे गए। JBL का यह मूमेंट एक जोक की तरह हो गया। अंततः JBL ने ‘टोपे सुसाइडा’ को 'बोइंग एयरबस' कहा, लेकिन यह आपको बताना चाहेंगे कि यह दो अलग- अलग कंपनिया हैं। बावजूद इसके एलिमिनेशन चैंबर पर हुई कमेंटरी काफी मजेदार और शानदार थी। #1अच्छी बात: शानदार एलिमिनेशन चैंबर मैच हर एक सिंगल परफॉर्मर के लिए एलिमिनेशन चैंबर शानदार रहा, मैच की पेसिंग की बात करें तो यह भी बहुत अच्छी रही, और सभी कोई इस मैच को पंप दे रहे थे। मैच के हिसाब से यह एलिमिनेशन चैंबर एक बहुत ही रोमांचक इवेंट था, इस मैच की अनिश्चितता की कौन पहले बाहर निकलेगा या कौन अंत तक टिकेगा, यह वाकई मंनोजरक कर देने वाला मैच था। यह मैच किसी की भी तरफ जाता दिख रहा था, सभी छह सुपरस्टार एक शीर्ष स्तरीय सुपरस्टार के रुप में देखे जा रहे थे। #2 बुरी बात: टैग टीम या जॉब स्कवॉड? कई तरीकों से कह सकते है कि इस हफ्ते टैग टीम टर्मोइल मैच से बस एक ही टीम को फायदा हुआ और वह टीम थी अमेरिकन अल्फा। सभी को ऐसा लगा कि जैसे की यहां पर कोई और टाइटल के लिए नही है, जब तक कि रॉ की किसी टीम को स्मैकडाउन में ना लेकर जाया जाए, निश्चित रुप से उनकी विश्वसनीयता पर कोई खतरा नही है। द एस्सेंशन टैग टीम अमेरिकन एल्फा से खिताब नही ले सकती है, और अमेरिकन एल्फा ने जीता टैग टीम चैंपियनशिप मैच, भले ही वह पीटे गए हो। हम उम्मीद करतें है कि WWE इस समस्या को पहचानता है और दोनो पुरूषो को एक विश्वसनीय दावेदार बनाने में मदद करेगा।
#2 अच्छी बात: लंबे समय के बाद टाइटल
हमे पहले से पता था कि कुछ दिन में नेओमी और ब्रे वायट दोनों की किस्मत में WWE चैंपियन बनना है, लेकिन हमें खुशी है कि इस रात फानइली यह हुआ। दोनों ही रैसलर अपनी पूरी क्षमता के साथ दिखें, और उनके डिवीजन में हुआ यह बदलाव वाकई उनके डिवीजन को गति प्रदान करेगा।
विमेंस चैंपियनशिप के लिए नेओमी और एलैक्सा ब्लिस आमने-सामने थी। इस मैच के शुरूआत में नाओमी पर ब्लिस काफी भारी पड़ रही थी। लेकिन बाद में नाओमी ने शानदार खेल दिखाया। नाओमी ने इतिहास रचते हुए पहली बार विमेंस चैंपियनशिप का टाइटल अपने नाम किया।
एलिमिनेशन चैंबर मैच में ब्रे वायट ने सभी पांच सुपरस्टार्स को मात देकर अपने करियर का वर्ल्ड टाइटल जीता, इसके साथ ही स्मैकडाउन को दो नए चैंपियन मिले। दोनों प्रतिभाशाली सुपरस्टार को बधाई और हमें आशा है कि वह आगे लंबे समय तक और शक्तिशाली तरह से राज करेंगे।
# 3 बुरी बात: मिकी जेम्स का हार की सिलसिलामिकी जेम्स ने NXT पर एक बहुप्रत्याशित वापसी की है, केवल असुका के हार्ड- हिटिंग प्रतियोगिता में जाकर। उसके बाद उन्होंने स्मैकडाउन पर एक बड़ी शुरुआत की, लेकिन वह अलामाडोम में हुए 60,000 लोगो के सामने 30वें रॉयल रंबल पर 6 विमेंस टैग मैच हार गई। वही इस हफ्ते वह एक बार फिर सिंगल मुकाबले में बेकी लिंच से हार गई। क्या मैकमैहन TNA से वास्तव में इतनी नफरत करते है और इसलिए वह एक दिग्गज को भी कंपनी में जीतने नही देना चाहते? निश्चित ही समोआ जो और एजे स्टाइल्स बड़े रोल में है, लेकिन किसी तरह से मिकी को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे वह हारने के लिए हैं। #3 अच्छी बात: नए स्टार का जन्म हमनें पिछले कई वर्षों में कई मैचों में रेंडी ऑर्टन को देखा है। कितनी बार उन्हें फैंस से शानदार चैंट मिली? ल्यूक हार्पर, ऑर्टन से ही सर्वश्रेष्ठ बाहर लाए गए है, और इस उम्र में वह अपना सबसे अच्छा मैच दे गए। ऑर्टन खुद को पुश करके और हर मायने में हार्पर को एक सुपरस्टार की तरह से दिखा रहे थे। हम आशा करते है कि कंपनी ल्यूक हार्पर पर अपना भरोसा बनाए रखेगी और उन्हें आगे एक सिंगल सुपरस्टार के रुप में पुश जरुर देगी। रेटिंग: बी (सॉलिड शो) लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अंकित कुमार