धीमी शुरुआत के बाद एलिमिमेशन चैंबर का हुआ शानदार अंत
Advertisement
रैसलमेनिया से पहले स्मैकडाउन के आखिरी PPV एलिमिमेशन चैंबर में फैंस को दो नए चैंपियन देखने को मिले। एलिमिनेशन चैंबर मैच में ब्रे वायट ने सभी पांच सुपरस्टार्स को मात देकर अपने करियर का पहला वर्ल्ड टाइटल जीता, जबकि विमेंस चैपियनशिप में नेओमी ने एलेक्सा ब्लिस की बादशाहत को खत्म करते हुए ब्लू ब्रांड की नई चैंपियन बनी। इसमें सबसे खास बात रही ब्रे वायट ने WWE में पहली बार WWE चैंपियनशिप जीती और अब उनका सामना रैसलमेनिया 33 में इस साल के रॉयल रम्बल विजेता रैंडी ऑर्टन के साथ होगा।
शो के अंत में सब कुछ ठीक हुआ। लेकिन हम कह सकते है कि शो की एक धमाकेदार शुरुआत नहीं हुई लेकिन अंत बड़े ही शानदार तरीके से हुआ। इस पे-पर-व्यू पर WWE को और चीजे सही करनी चाहिए थी। इस शो की चर्चा करते समय हम इस शो की गलतियां नज़रअंदाज नही कर सकते हैं।
वैसे तो इस साल का एलिमिनेशन चैंबर शानदार रहा, लेकिन इसके अलावा शो पर कुछ गलतियां भी हुई, तो बिना किसी देरी के साथ WWE एलिमिनेशन चैंबर शो की की अच्छी और बुरी बातें पर एक नज़र डालते है:
#1 बुरी बात: नॉन स्टाप गलतियों की बौछार
स्मैकडाउन लाइव को इस शो पर गलतियां बंद नही हो रही थी, यहां तक यह गलतियां शो के शुरु होने से पहले प्री-शो के दौरान भी हुई।
JBL ने अनाउंसर के रुप में ट्रिपिंग और फिर गिरने के बाद अपने शानदार प्रर्दशन को दोहराया। जी हां, विश्वास होता है या नही, लेकिन JBL ने एक बार फिर पैक दर्शकों से पहले फिर गलती की। इसके बाद निश्चित रुप से डेविड ओटुंगा कमेंटरी डेस्क पर आने की बारी थी। हम तहे दिल से उनका स्वागत करते हैं।
इसके बाद मौरो रैनैलो जो कि स्मैकडाउन डेस्क की चमक है उन्होंने स्मैकडाउन पर फिर एक गलती दोहराई। वह भूल गए कि एलिमिनेशन चैंबर और हेल इन ए सेल दो अलग-अलग इंवेट हैं।
हम आशा करते है कि मौरो रैनैलो अपनी गलतियों पर ध्यान देंगे। हम उनकी कमेंट्री को पंसद करते हैं और हम नही चाहते हैं कि इस तरह की अफवाह सुनें कि आप की जगह कोई और ले रहा है।
यह एक अजीब पल था जब शो की शुरुआत में कैमरा जर्मन अनांउसर JBL की तरफ पैन हुआ।, तो वहां पर एक चुप्पी सी छा गई और JBL शो को आगे बढ़ानें में उलझन में देखे गए। JBL का यह मूमेंट एक जोक की तरह हो गया।
अंततः JBL ने ‘टोपे सुसाइडा’ को 'बोइंग एयरबस' कहा, लेकिन यह आपको बताना चाहेंगे कि यह दो अलग- अलग कंपनिया हैं।
बावजूद इसके एलिमिनेशन चैंबर पर हुई कमेंटरी काफी मजेदार और शानदार थी।