Ad
कई तरीकों से कह सकते है कि इस हफ्ते टैग टीम टर्मोइल मैच से बस एक ही टीम को फायदा हुआ और वह टीम थी अमेरिकन अल्फा। सभी को ऐसा लगा कि जैसे की यहां पर कोई और टाइटल के लिए नही है, जब तक कि रॉ की किसी टीम को स्मैकडाउन में ना लेकर जाया जाए, निश्चित रुप से उनकी विश्वसनीयता पर कोई खतरा नही है। द एस्सेंशन टैग टीम अमेरिकन एल्फा से खिताब नही ले सकती है, और अमेरिकन एल्फा ने जीता टैग टीम चैंपियनशिप मैच, भले ही वह पीटे गए हो। हम उम्मीद करतें है कि WWE इस समस्या को पहचानता है और दोनो पुरूषो को एक विश्वसनीय दावेदार बनाने में मदद करेगा।
Edited by Staff Editor