Ad
मिकी जेम्स ने NXT पर एक बहुप्रत्याशित वापसी की है, केवल असुका के हार्ड- हिटिंग प्रतियोगिता में जाकर। उसके बाद उन्होंने स्मैकडाउन पर एक बड़ी शुरुआत की, लेकिन वह अलामाडोम में हुए 60,000 लोगो के सामने 30वें रॉयल रंबल पर 6 विमेंस टैग मैच हार गई। वही इस हफ्ते वह एक बार फिर सिंगल मुकाबले में बेकी लिंच से हार गई। क्या मैकमैहन TNA से वास्तव में इतनी नफरत करते है और इसलिए वह एक दिग्गज को भी कंपनी में जीतने नही देना चाहते? निश्चित ही समोआ जो और एजे स्टाइल्स बड़े रोल में है, लेकिन किसी तरह से मिकी को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे वह हारने के लिए हैं।
Edited by Staff Editor