रैसलमेनिया 34 से पहले रॉ का आखिरी पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर अब खत्म हो चुका है और यह काफी शानदार भी रहा। दोनों ही चैंबर मैच काफी धमाकेदार रहे, तो रोंडा राउजी के सैगमेंट में जो कुछ भी हुआ, उसने फैंस को झूमने पर मजबूर किया। पीपीवी से पहले इस बात की उम्मीद की जा रही था कि रोमन रेंस इस मैच को जीतेंगे और वैसा ही कुछ देखने को भी मिला। हालांकि फिर भी पीपीवी में ऐसा बहुत कुछ था, जिसने सबको काफी निराश किया। आइए नजर डालते हैं पीपीवी की अच्छी और बुरी बातों पर: अच्छी बात- शानदार प्रोमो पीपीवी की शुरूआत में फैंस को पहला विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच देखने को मिला। इस धमाकेदार मैच में एलेक्सा ब्लिस अपने टाइटल को डिफेंड करने में कामयाब हुईं। हालांकि इस मैच के बाद जो उन्होंने प्रोमो दिया, वो काफी धमाकेदार था। That was SO SO AMAZING!! And omg @AlexaBliss_WWE almost got me!! ? Way to go ladies!!!! #WWEChamber — Lilian Garcia (@LilianGarcia) February 26, 2018 मैच के बाद ब्लिस ने फेस टर्न करने की ओर इशारा किया और वो काफी भावुक नजर आईँ। उन्होंने लोगों को प्रेरित करने वाले शब्द कहे और सबसे खास बात यह थी कि इसमें बिल्कुल भी एटिट्यूड नहीं दिखा।