एक्सट्रीम रूल्स लाइव आया मैरीलैंड से। यह बात रैसलिंग फैंस और जानकार को समझनी होगी कि हर दूसरे हफ्ते में एक पीपीवी आता है, तो यह उम्मीद रखना कि वो सबकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा ऐसा नहीं हो सकता। यह पीपीवी इतना खराब नहीं था, लेकिन कुछ मौकों पर काफी निराशा हाथ लगी। हर बार की तरह इस भी हम लेकर आए हैं रॉ के एक्सक्लूसिव पीपीवी की अच्छी और बुरी बातों पर।
बुरी बात,
1- डीमन कहाँ हैं?
1 / 7
NEXT
Published 05 Jun 2017, 17:26 IST