WWE Extreme Rules, 4 जून 2017: पीपीवी की अच्छी और बुरी बातें

worst-where-is-the-demon-1496632086-800

एक्सट्रीम रूल्स लाइव आया मैरीलैंड से। यह बात रैसलिंग फैंस और जानकार को समझनी होगी कि हर दूसरे हफ्ते में एक पीपीवी आता है, तो यह उम्मीद रखना कि वो सबकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा ऐसा नहीं हो सकता। यह पीपीवी इतना खराब नहीं था, लेकिन कुछ मौकों पर काफी निराशा हाथ लगी। हर बार की तरह इस भी हम लेकर आए हैं रॉ के एक्सक्लूसिव पीपीवी की अच्छी और बुरी बातों पर।

Ad

बुरी बात,

1- डीमन कहाँ हैं?

यह बात जानते हैं कि फिन बैलर अपने बॉडी पेंट को खास मौके के लिए बचा कर रख रहे हैं, लेकिन मेन रोस्टर में समरस्लैम में उनका यह किरदार नज़र नहीं आया। बैलर को अब जरूरत है कि अपने डार्क साइड में जाए। दो चीजें जिसे बैलर को WWE के बाहर फेमस बनाया और वो था बॉडीपेंट गिमिक और बुलट क्लब के साथ नाता। WWE में उनका यह दोनों ही गिमिक नज़र नहीं आ रहे हैं। बैलर को जल्द ही कुछ करना होगा।

अच्छी बात

1- ड्रीम मैच की तैयारी

best-joe-vs-brock-1496632352-800

हाल में Table for 3 के एपिसोड में रैसलिंग प्रोमोटर जिम कोर्नेट से रैसमेनिया मैच को बुक करने के लिए कहा गया और उन्होंने ब्रॉक लैसनर vs समोआ जो के मैच को चुना और अब वो मैच हकीकत बनने वाला है। इन दोनों कोम्बैट बैकग्राउंड से आने इस मैच के फिसिकल होने की चांस काफी बढ़ गए हैं और इससे ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर को हाइप किया जा सकता है। इसी वजह से समोआ जो ने इस मैच को जीता। फिन बैलर अभी इसके लिए तैयार नहीं है और WWE रॉलिंस और रेंस को किसी बड़े पीपीवी के लिए बचा कर रख रही है। लैसनर को समरस्लैम में ब्रॉन स्ट्रोमैन से भिड़ने से पहले एक क्रेडिबल विरोधी चाहिए और समोआ जो उसमें बिल्कुल उपयुक्त सुपरस्टार हैं।

बुरी बात,

2- एक्सट्रीम रूल्स में खराब शर्तें

worst-slap-me-1496632669-800

इस बात को ध्यान में रखते हुए मिज एक डरपोक विलन है, जिन्हें जीत उनके हाथ में दी गई। यह बात अब तक समझ में नहीं आई कि मिज ने मरीस से थप्पड़ खाने में इतनी देर क्यों लगाई, यह एक ऐसी चीज थी, जो उन्हें सबसे पहले करना चाहिए था। मिज और एम्ब्रोज़ के बीच एक अच्छा मैच हुआ और मैच खत्म भी अच्छे तरीके से हुआ। हालांकि एक्सट्रीम रूल्स में हुआ यह नॉन एक्सट्रीम मैच था। एक चीज़ और जैफ हार्डी जब एक बार स्टील केज से निकाल गए थे, तब उन्हें मैच में वापस आने की क्या जरूरत थी। WWE हर बार अपने जरूरत अनुसार नियम को बदलते रहते हैं।

अच्छी बात,

2- दो नए चैम्पियन

best-two-title-changes-1496633022-800

मिज नए इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन हैं और इस टाइटल को उन्होंने काफी बड़ा बनाया। शेमस और सिजेरो भी रॉ टैग टीम चैम्पियन बनने में कामयाब हुए। इससे अब हार्डी बॉयज सिंगल रन पर ध्यान दे सकते हैं। इन सब बदलाव से रॉ में स्टोरीलाइन में बदलाव आएगा और उम्मीद की जा सकती है कि इससे रेटिंग को भी मजबूती मिलेगी। एलेक्सा ब्लिस और नेविल को चैम्पियन बनाए रखना एक अच्छा फ़ैसला था।

बुरी बात,

3- टैलंट को बुरी करना

worst-end-of-two-1496633352-800

ऑस्टिन एरीन को क्रूजरवेट टाइटल के लिए तीसरा मौका मिला और वो हर बार विफल ही हुए। अब उनको गंभीरता से लिया जाएगा? क्रूजरवेट डिवीजन के पास कोई स्टार है जो नेविल को चैलेंज कर सके? बेली का एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ हारना उस मैच को स्क्वैश मैच बना दिया। बेली ने रैसलमेनिया में तीन विमेन को हराया और अब वो एलेक्सा ब्लिस से इस तरह हारीं ? WWE को बुकिंग का कुछ करना होगा।

अच्छी बात,

3- स्टार इन वेटिंग

best-pushing-samson-1496633775-800

इलायस सैमसन ने एक्सट्रीम रूल्स में मैच नहीं लड़ा, लेकिन उनके आने से ही उन्हें काफी हीट मिली। यह एक ऐसा किरदार है, जिसे आगे बढ़ाया जा रहा है और यह अच्छी बात है कि WWE सैमसन गिमिक में इन्वेस्ट कर रहा है।

बुरी बात,

4- पीपीवी कहीं से भी एक्सट्रीम नहीं था

worst-just-not-extreme-enough-1496633958-800

बेली ने मैच से पहले टॉमी ड्रीमर और द सैंडमैन का रेफरेंस दिया और उम्मीद थी कि वो उस मैच में कुछ खतरनाक करेंगी। हालांकि पूरे शो की तरह इस मैच में कहीं से भी एक्सट्रीम की हद तक नहीं पहुंचे और इस चीज में WWE ने काफी निराश किया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications