अच्छी बात
Ad
1- ड्रीम मैच की तैयारी
हाल में Table for 3 के एपिसोड में रैसलिंग प्रोमोटर जिम कोर्नेट से रैसमेनिया मैच को बुक करने के लिए कहा गया और उन्होंने ब्रॉक लैसनर vs समोआ जो के मैच को चुना और अब वो मैच हकीकत बनने वाला है। इन दोनों कोम्बैट बैकग्राउंड से आने इस मैच के फिसिकल होने की चांस काफी बढ़ गए हैं और इससे ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर को हाइप किया जा सकता है। इसी वजह से समोआ जो ने इस मैच को जीता। फिन बैलर अभी इसके लिए तैयार नहीं है और WWE रॉलिंस और रेंस को किसी बड़े पीपीवी के लिए बचा कर रख रही है। लैसनर को समरस्लैम में ब्रॉन स्ट्रोमैन से भिड़ने से पहले एक क्रेडिबल विरोधी चाहिए और समोआ जो उसमें बिल्कुल उपयुक्त सुपरस्टार हैं।
Edited by Staff Editor