अच्छी बात,
Ad
2- दो नए चैम्पियन
मिज नए इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन हैं और इस टाइटल को उन्होंने काफी बड़ा बनाया। शेमस और सिजेरो भी रॉ टैग टीम चैम्पियन बनने में कामयाब हुए। इससे अब हार्डी बॉयज सिंगल रन पर ध्यान दे सकते हैं। इन सब बदलाव से रॉ में स्टोरीलाइन में बदलाव आएगा और उम्मीद की जा सकती है कि इससे रेटिंग को भी मजबूती मिलेगी। एलेक्सा ब्लिस और नेविल को चैम्पियन बनाए रखना एक अच्छा फ़ैसला था।
Edited by Staff Editor