WWE Extreme Rules 2018: शो की अच्छी और बुरी बातें

एक्सट्रीम रूल्स अब खत्म हो चुका है और हमें इसमें लगातार कुछ अच्छा देखने को मिला। हमारे आधार पर इस शो में अच्छे पल ज़्यादा थे और बुरे पल कम। उस पर पिट्सबर्ग,पीए के पीपीजी पेंट्स एरिना के फैंस की ट्रॉलिंग ने इस शो में और रोमांच भर दिया। इन सब के बीच हुए मैचेज में लोगों को अच्छा लगा और बुरा भी तो आइए हम आपको बताते हैं उन पलों के बारे में जो अच्छे और बुरे थे।

#1 अच्छा: एक बड़ा अपसेट

ये बात बेहद स्पष्ट है कि रोमन रेंस को एकदम क्लीन हराना किसी के लिए भी संभव नहीं है लेकिन इस मैच में दोनों रैसलर्स ने फैंस के चैंट्स के बावजूद एक अच्छा मैच प्रस्तुत किया, और फिर सभी को वो अद्भुत रिज़ल्ट मिला जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। रेंस लैश्ले से हार गए। क्या इसका मतलब ये है कि आने वाले वक़्त में लैसनर की यूनिवर्सल चैंपियनशिप रेन वो खत्म करने वाले हैं और अगर ऐसा है तो कम्पनी ने सही कदम उठाया है।

#1 बुरा: WWE चैंपियनशिप की वैल्यू कम करना

अब अगर आप इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप से शो को खत्म करेंगे और WWE चैंपियनशिप उससे पहले डिफेंड करेंगे तो ये सवाल उठना लाज़मी है कि या तो आप WWE चैंपियनशिप को उस स्तर का नहीं मानते या फिर आप रॉ को स्मैकडाउन लाइव से ज़्यादा मानते हैं? आखिरकार फैंस इससे क्या निर्णय निकालें?

#2 अच्छा: एक बड़ा हील टर्न

शिंस्के नाकामुरा ने भले एजे स्टाइल्स से WWE चैंपियनशिप नहीं जीती हो, लेकिन एक्सट्रीम रूल्स में उन्होंने लो-ब्लो देकर जैफ हार्डी से यूनाइटेड स्टेटस चैंपियनशिप ज़रूर जीती। ये जैसे ही हुआ, हमें एक बेहद जानी पहचानी धुन सुनाई पड़ी और फिर रैंडी ऑर्टन ने आकर जैफ हार्डी पर वार कर दिया। इसकी वजह से हमें एक हील रैंडी ऑर्टन देखने को मिलेगा और ये एक अच्छी खबर है क्योंकि खुद रैंडी एक हील की तरह परफॉर्म करना पसंद करते हैं।

#2 बुरा: कोई हल्क होगन नहीं

अब अगर किकऑफ में चार्ली करुसो ये कह चुके हैं कि हल्क होगन बैकस्टेज हैं, तो फिर उन्हें मेन शो में ना बुलाना एक अच्छी बात नहीं है। कई लोग तो सिर्फ इसलिए ही शो को देख रहे थे कि शायद अब होगन आएँगे। वो एक परमानेंट रोल में आए या नहीं वो एक अलग बात है पर उन्हें इस शो में आना चाहिए था।

#3 अच्छा: मिक फोली को एक ट्रिब्यूट

ब्रॉन स्ट्रोमैन और केविन ओवंस के बीच का मैच एट्टीट्यूड एरा की झलक था। एक तरफ ओवंस ने एक स्टनर और डीएक्स का क्रॉच क्रॉप किया तो वहीँ स्ट्रोमैन ने अंडरटेकर जैसा चोकस्लैम दिया और उसके बाद ओवंस को स्टील केज से वैसे ही नीचे फेंका जैसे अंडरटेकर ने मिक फोली को हैल इन ए सैल से फेंका था। उसके बाद स्ट्रेचर पर भी कुछ उसी अंदाज़ में ले जाया गया। ये वाकई में एक कमाल का ट्रिब्यूट था।

#3 बुरा: असुका का पुश खत्म करना

असुका की अनडिफिटेड स्ट्रीक सबसे बड़ी है और वो पहले विमेंस रॉयल रंबल की विजेता भी रही हैं लेकिन इस मैच में उनका हारना असल में उनके इतने अच्छे और बड़े पुश को खराब कर देता है। आप कार्मेला को अच्छा और स्ट्रांग पुश करना चाहते हैं लेकिन कहीं ना कहीं इस मैच में असुका को जीत मिलनी चाहिए थीं।

#4 अच्छा/बुरा: द बी टीम

बी टीम का गिमिक एक तरह से काफी अच्छा है लेकिन ये अभी कह पाना थोड़ा जल्दबाज़ी होगी क्योंकि इनके किरदारों से ज़्यादा अच्छे मैट और ब्रे के किरदार थे। कर्टिस एक्सल और बो डैलस को टैग टीम चैंपियन बनाने का फैसला कितना सही था ये हमें आने वाले वक़्त में पता चलेगा। लेखक: रिजु दासगुप्ता; अनुवादक: अमित शुक्ला