#2 अच्छा: एक बड़ा हील टर्न शिंस्के नाकामुरा ने भले एजे स्टाइल्स से WWE चैंपियनशिप नहीं जीती हो, लेकिन एक्सट्रीम रूल्स में उन्होंने लो-ब्लो देकर जैफ हार्डी से यूनाइटेड स्टेटस चैंपियनशिप ज़रूर जीती। ये जैसे ही हुआ, हमें एक बेहद जानी पहचानी धुन सुनाई पड़ी और फिर रैंडी ऑर्टन ने आकर जैफ हार्डी पर वार कर दिया। इसकी वजह से हमें एक हील रैंडी ऑर्टन देखने को मिलेगा और ये एक अच्छी खबर है क्योंकि खुद रैंडी एक हील की तरह परफॉर्म करना पसंद करते हैं।
Edited by Staff Editor