#2 बुरा: कोई हल्क होगन नहीं
अब अगर किकऑफ में चार्ली करुसो ये कह चुके हैं कि हल्क होगन बैकस्टेज हैं, तो फिर उन्हें मेन शो में ना बुलाना एक अच्छी बात नहीं है। कई लोग तो सिर्फ इसलिए ही शो को देख रहे थे कि शायद अब होगन आएँगे। वो एक परमानेंट रोल में आए या नहीं वो एक अलग बात है पर उन्हें इस शो में आना चाहिए था।
Edited by Staff Editor