#4 अच्छा/बुरा: द बी टीम बी टीम का गिमिक एक तरह से काफी अच्छा है लेकिन ये अभी कह पाना थोड़ा जल्दबाज़ी होगी क्योंकि इनके किरदारों से ज़्यादा अच्छे मैट और ब्रे के किरदार थे। कर्टिस एक्सल और बो डैलस को टैग टीम चैंपियन बनाने का फैसला कितना सही था ये हमें आने वाले वक़्त में पता चलेगा। लेखक: रिजु दासगुप्ता; अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor