इस रविवार हैल इन ए सैल लाइव आया टीडी गार्डन बोस्टन से और इस इवेंट में शामिल थे 3 मेन इवेंट। सुनने में थोड़ा यह अजीब लगता है, लेकिन हमें ऐसा बोलना चाहिए कि एक ऐसा इवेंट जिसमें 3 हैल इन ए सैल मैच शामिल है। आज के शो में पसंद करने के लिए बहुत कुछ था, लेकिन शो थोड़ा लंबा चल गया। आइए नज़र डालते है पीपीवी की अच्छी और बुरी बातों पर।
अच्छी बात, 1- विमेन्स ने इतिहास रचा
द फोर हॉर्सवोमेन तब से इतिहास रची जा रही है, जब से वो NXT में थी। उन्होंने उसी प्रकार की रैसलिंग को मेन रोस्टर में भी जारी रखा, जिसका परिणाम हमें हैल इन ए सैल में देखने को मिला। यह ना सिर्फ पहला विमेन्स हैल इन ए सैल मैच था, बल्कि पहली बार विमेन्स मैच से किसी पीपीवी का अंत हुआ।
इस मैच में एंटरटेनमेंट और एक्शन की कोई भी कमी नहीं थी। अगर यह दोनों कल मंडे नाइट रॉ में नज़र आते है, तो यह फाइट जारी रहने की पूरी उम्मीद है।
इसका श्रेय WWE को जाना चाहिए, जिन्होंने इस मैच को इतनी महत्वता दी और इसको इतना सफल बनाया।
बुरी बात, 1- चौंकने वाला अंत
साशा बैंक्स आज के शो की सबसे बड़ी बेबीफेस थी, लेकिन जिस तरह का रिएक्शन बोस्टन के क्राउड़ से क्रिस जेरिको को मिला, वो देखने लायक था। होमटाउन गर्ल बैक इंजरी के बाद भी एक सॉलिड मैच लड़ी, लेकिन अंत में वो हार गई।
इसका मतलब कि वो कभी भी पीपीवी पर टाइटल नहीं जीती, क्या विंस मैकमैहन को उनके ऊपर विश्वास नहीं है? क्या यह सब शार्लेट को ज्यादा हीट दिलाने के लिए था? या फिर शार्लेट की पीपीवी स्ट्रीक को बचाने के लिए किया गया? निश्चित ही शार्लेट दोनों में से बेहतर रैसलर है, लेकिन इस मौके पर साशा को जीतना चाहिए था।
अच्छी बात, 2- रॉलिंस और ओवंस के बीच शानदार मैच
हमें पता था कि सैथ रॉलिंस और केविन ओवंस के बीच एक सॉलिड मैच होगा और उन्होंने उम्मीदों पर पानी ना फेरता हुए एक शानदार मैच फैंस को दिया। इंजरी के बाद रॉलिंस अपनी बेस्ट फॉर्म में है और उन्होंने क्रिस जेरिको और केविन ओवंस का डटकर सामना किया। इस मैच में एंटरटेनमेंट की कोई कमी नहीं थी।
इस मैच में किसी भी चीज की कोई कमी नहीं थी और फैंस इस मैच को आसानी से एंजॉय कर सकते थे। निश्चित ही हम इन दोनों के बीच एक और मैच देखना चाहेंगे।
बुरी बात, 2- रेंस और रुसेव का लंबा मैच
हम पीजी, फैमिली फ्रैंडली एरा में है और हमें कुछ एक्शन से भरपूर मैच में भी कमी नज़र आती है, क्योंकि उसमें खून की कमी होती है। रुसेव और रोमन रेंस के बीच हुआ मुक़ाबला बुरा नहीं था, लेकिन उसमें कुछ मिसींग लगा और अंत में यह मैच फ्लैट ही नज़र आया।
यह मैच लगभग 40 मिनट तक चला और यह काफी लंबे तक चला। हम उम्मीद करते है, इस मैच के बाद रेंस को कोई नया प्रतिद्वंधी मिले और इस कहानी का अंत हो सके। एक चीज अच्छी हुई इस मैच से शो का अंत नहीं हुआ, जोकि हमें लग रहा था कि विंस मैकमैहन ऐसा जरूर करेंगे।
अच्छी बात, 3- विजेता
हमें खुशी है कि द क्लब, बेली और ब्राइन केंड्रिक को उनका मौका मिला। अब वो नई कहानी में नज़र आएंगे और उन्हें अच्छे प्रतिद्वंधी मिलेंगे।
एंजो और कैस को उनका मौका जरुर मिलेगा, डैना ब्रुक को अपने अंदर बदलाव लाना होगा, उसके बाद ही उन्हें गंभीरता से लिया जाएगा और टीजे पर्किन्स क्रूजवेट चैम्पियन के रूप में बिल्कुल फ्लैट नज़र आ रहे थे।
बुरी बात, 3- न्यू डे का चैंपियनशिप रिटेन करना
द न्यू डे काफी लंबे समय के लिए टॉप पर रहे चुके है। हमें पता था कि शेमस और सिजेरो यह मैच हारने वाले है, क्योंकि विंस मैकमैहन चाहते है कि न्यू डे सबसे ज्यादा दिनों के लिए टैग टीम चैम्पियन बने रहने का डेमोलिशन का रिकॉर्ड तोड़े।
लेकिन इसके चक्कर में रॉ का टैग टीम डीवीजन एक मज़ाक बनकर रह गया है और हम मैच से पहले ही मैच के परिणाम के बारे में बात कर सकते थे। इसमें कुछ हैरान करने वाला नहीं हुआ, यह एक अच्छा मैच था, लेकिन उसका कोई महत्व नहीं था। WWE अब यह कहेगी की न्यू डे ने टेकनिकली यह मैच नहीं जीता, लेकिन हम सब यहाँ बेवकूफ नहीं है।
बुरी बात, 4- क्रूजवेट डिवीजन
WWE यूनिवर्स के लिए एक सलाह है कि वो क्रूजवेट को चीयर करना शुरू कर दें, वरना विंस मैकमैहन वापिस टाइटस ओ नील vs डैरेन यंग के मैच दोबारा शुरू कर देंगे। या फिर टाइटस अगर उनको कैमरा के सामने गले न लगा लें।
अंत में इस पीपीवी को हम 10 में से 6.5 अंक देंगे।
लेखक- रिजु दासगुप्ता, अनुवादक- मयंक मेहता