Ad
द न्यू डे काफी लंबे समय के लिए टॉप पर रहे चुके है। हमें पता था कि शेमस और सिजेरो यह मैच हारने वाले है, क्योंकि विंस मैकमैहन चाहते है कि न्यू डे सबसे ज्यादा दिनों के लिए टैग टीम चैम्पियन बने रहने का डेमोलिशन का रिकॉर्ड तोड़े। लेकिन इसके चक्कर में रॉ का टैग टीम डीवीजन एक मज़ाक बनकर रह गया है और हम मैच से पहले ही मैच के परिणाम के बारे में बात कर सकते थे। इसमें कुछ हैरान करने वाला नहीं हुआ, यह एक अच्छा मैच था, लेकिन उसका कोई महत्व नहीं था। WWE अब यह कहेगी की न्यू डे ने टेकनिकली यह मैच नहीं जीता, लेकिन हम सब यहाँ बेवकूफ नहीं है।
Edited by Staff Editor