मंडे नाईट रॉ का गो होम एपिसोड काफी दिलचस्प था और ये सभी की उम्मीदों पर खरा उतरा। शो ने दर्शकों से जो वादा किया था वो सभी निभाया और इस वजह से रविवार को होने वाला पहला ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पे पर व्यू काफी रोमांचक दिखाई दे रहा है। होने वाले फ्यूड के बिल्ड अप के लिए WWE की क्रिएटिव टीम ने बहुत कड़ी मेहनत की है। हालांकि शो पर थोड़ी बहुत खामियां थी लेकिन स्मैकडाउन लाइव और मंडे नाईट रॉ के पिछले हो होम एपिसोड को देखते हुए इसमें काफी सुधार होगा। तो इस हफ्ते WWE के लिए क्या कारगर रहा और क्या गलत हुआ? यहां पर हम उसी बात पर चर्चा करेंगे। इस हफ्ते के मंडे नाईट रॉ शो की अच्छी और बुरी बातें।
#1 अच्छी बात: ब्रौन स्ट्रोमैन सच मे एक मॉन्स्टर लग रहे हैं
A FIRED UP @BraunStrowman + a VENGEFUL @WWERomanReigns = 100% DESTRUCTION!!!#RAW #WWEGBOF pic.twitter.com/QehR1sGMHK — WWE (@WWE) July 4, 2017 इस हफ्ते के मंडे नाईट रॉ के पहले हम उम्मीद कर रहा था कि रोमन रेन्स पिछले हफ्ते उ नपर हुए हमले का ब्रौन स्ट्रोमैन से बदला लेंगे। हालांकि उन्होंने बदला लेने की कोशिश की लेकिन इसमें ज्यादा सफल नहीं हो पाए। लेकिन WWE ने एक चीज़ सुनिश्चित की है कि ब्रौन स्ट्रोमैन इंसानों के बीच मॉन्स्टर बने रहे। बिग डॉग के हमलों के बाद वो तुरंत खड़े हो गए और उनके सभी हमलों का जवाब दिया। इस तरह का ट्विस्ट काफी हैरान करने वाला था।
#1 बुरी बात: सैथ रॉलिन्स और ब्रे वायट का प्रोमो
इस हफ्ते वापस सैथ रॉलिन्स का स्क्वाश मैच देखने मिला और फिर मैच के बाद उन्होंने एक जेनरिक प्रोमो दिया जिसमें उन्होंने दावा करते हुए कहा कि ब्रे वायट कोई भगवान नहीं बल्कि एक आम इंसान हैं। इसके जवाब में ब्रे वायट ने भी जेनेरिक प्रोमो दिया और कहा कि वो सैथ रॉलिन्स और सभी दर्शकों को दिखा देंगे कि वो भगवान है। दोनों प्रोमो में एक समानता थी ब्रे वायट किसी रेगिस्तान में थे। ईटर ऑफ द वर्ल्ड को अपनी बातों को सच साबित करने के लिए किसी ठोस चीज़ की ज़रूरत होगी। वहीं हर हफ्ते रॉलिन्स पर उनका पुराना किरदार दोहराने का बोझ होता है। लगता है आर्किटेक्ट को सबसे जोरदार पॉप तब ही मिल सकता है जब वो मेजबान शहर का नाम लें।
#2 अच्छी बात: समोआ जो का ब्रॉक लैसनर के पीछे जाना
पिछले कुछ हफ्तों से समोआ जो, ब्रॉक लैसनर पर हावी रहे हैं और इसलिए इस हफ्ते उम्मीद थी कि लैसनर द्वारा कड़ी प्रतिक्रिया देखने मिल सकती है। लेकिन शुक्र है ऐसा कुछ हो नहीं पाया। द डिस्ट्रॉयर को भरपूर मौके मिले हैं और उन्होंने मौकों को अच्छे से भुनाया है। उनका इंटरव्यू शानदार था जहां उन्होंने लैसनर पर जमकर हमला किया और ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर के पहले अपना अच्छा मोमेंटम बनाए रखा। भले ही वो ख़िताब नहीं जीत पाएं लेकिन उन्हें देख कर लगता नहीं कि लैसनर उन्हें आसानी से हरा पाएंगे।
#2 बुरी बात: बेली की “चोट”
महिलाओं का टैग टीम मैच हुआ जिसमें बेली और साशा बैंक्स का सामना नाया जैक्स और एलैक्सा ब्लिस से था। लेकिन ये टैग टीम मैच जल्द ही हैंडीकैप मैच में बदल गया जब नाया ने बेली पर हमला करते हुए उन्हें चोटिल कर दिया। ये एकदम मासूमियत से हुआ जब नाया ने एप्रन से बेली पर हमला किया और उन्हें बैरिकेड पर दे फेंका। इसके बाद मेडिकल टीम बेली की मदद के लिए आ गयी और साशा बैंक्स बिना किसी पार्टनर के रह गयी। इस तरह के मामूली हमले के बाद बेली का चोटिल होना दर्शकों को पसंद नहीं आया। फिर साशा बैंक्स ने अकेले साफ मैच जीत लिया। यहां पर बुकिंग थोड़ी अजीब थी।
#3 अच्छी बात: द मिज़ और डीन एम्ब्रोज़
भले ही मिज़ और एम्ब्रोज़ के बीच चल रहा फ्यूड फीका पड़ रहा हो लेकिन इस हफ्ते वापस दोनों ने मिलकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। मिज़ ने मिज़ टीवी के साथ प्रोमो शुरू किया जहां पर वो उन्होंने पिछले हफ्ते के बॉल फैमिली घटना का जिक्र किया। इसके बाद A-लिस्टर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपिनशिप के लिए हीथ स्लेटर के खिलाफ मैच के दौरान उन्होंने शानदार कमेंट्री की। पूरे शो के दौरान उन्होंने भरपूर मज़ाक किया जिससे दर्शकों का मनोरंजन हुआ। दोनों ने अलग अलग मनोरंजन के मौके दिए। इसके बाद बेजान से लग रहे इस फ्यूड मे वापस जान आ गयी।
#3 बुरी बात: क्रूज़रवेट डिवीज़न में कोई जान नहीं है
चोटिल ऑस्टिन एरीज के जाने के बाद अब ऐसा लगता है कि क्रूज़रवेट डिवीज़न में कोई जान नहीं बची। 205 लॉकर रूम में केवल नेविल एकमात्र अच्छे रैसलर बचे हैं लेकिन वो पूरे डिवीज़न को अपने कंधे पर लेकर नहीं चल सकते। इस हफ्ते हमे इसी बात का सबूत मिला। नॉम डार और सेड्रिक एलेग्जेंडर के मैच के समय दर्शक सुस्त बैठे थे। नेविल बनाम मुस्तफा अली के मैच के समय भी ऐसा ही कुछ हाल रहा। इस डिवीज़न का भविष्य अंधेरे में है।
#4 अच्छी बात: एंजो द्वारा शानदार प्रोमो
मुख्य रोस्टर में आने के बाद अब जाकर एंजो अमोर ने शानदार प्रोमो दिया। उन्होंने बिग कैस को "कैसहोल" तक कहा। इस रैसलर द्वारा ये शानदार काम था लेकिन ये भी उन्हें ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पर हारने से नहीं बचा सकती। लेखक: आकाश चिलंकी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी