मंडे नाईट रॉ का गो होम एपिसोड काफी दिलचस्प था और ये सभी की उम्मीदों पर खरा उतरा। शो ने दर्शकों से जो वादा किया था वो सभी निभाया और इस वजह से रविवार को होने वाला पहला ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पे पर व्यू काफी रोमांचक दिखाई दे रहा है। होने वाले फ्यूड के बिल्ड अप के लिए WWE की क्रिएटिव टीम ने बहुत कड़ी मेहनत की है। हालांकि शो पर थोड़ी बहुत खामियां थी लेकिन स्मैकडाउन लाइव और मंडे नाईट रॉ के पिछले हो होम एपिसोड को देखते हुए इसमें काफी सुधार होगा। तो इस हफ्ते WWE के लिए क्या कारगर रहा और क्या गलत हुआ? यहां पर हम उसी बात पर चर्चा करेंगे। इस हफ्ते के मंडे नाईट रॉ शो की अच्छी और बुरी बातें। #1 अच्छी बात: ब्रौन स्ट्रोमैन सच मे एक मॉन्स्टर लग रहे हैं A FIRED UP @BraunStrowman + a VENGEFUL @WWERomanReigns = 100% DESTRUCTION!!!#RAW #WWEGBOF pic.twitter.com/QehR1sGMHK — WWE (@WWE) July 4, 2017 इस हफ्ते के मंडे नाईट रॉ के पहले हम उम्मीद कर रहा था कि रोमन रेन्स पिछले हफ्ते उ नपर हुए हमले का ब्रौन स्ट्रोमैन से बदला लेंगे। हालांकि उन्होंने बदला लेने की कोशिश की लेकिन इसमें ज्यादा सफल नहीं हो पाए। लेकिन WWE ने एक चीज़ सुनिश्चित की है कि ब्रौन स्ट्रोमैन इंसानों के बीच मॉन्स्टर बने रहे। बिग डॉग के हमलों के बाद वो तुरंत खड़े हो गए और उनके सभी हमलों का जवाब दिया। इस तरह का ट्विस्ट काफी हैरान करने वाला था।