#2 अच्छी बात: समोआ जो का ब्रॉक लैसनर के पीछे जाना
पिछले कुछ हफ्तों से समोआ जो, ब्रॉक लैसनर पर हावी रहे हैं और इसलिए इस हफ्ते उम्मीद थी कि लैसनर द्वारा कड़ी प्रतिक्रिया देखने मिल सकती है। लेकिन शुक्र है ऐसा कुछ हो नहीं पाया। द डिस्ट्रॉयर को भरपूर मौके मिले हैं और उन्होंने मौकों को अच्छे से भुनाया है। उनका इंटरव्यू शानदार था जहां उन्होंने लैसनर पर जमकर हमला किया और ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर के पहले अपना अच्छा मोमेंटम बनाए रखा। भले ही वो ख़िताब नहीं जीत पाएं लेकिन उन्हें देख कर लगता नहीं कि लैसनर उन्हें आसानी से हरा पाएंगे।
Edited by Staff Editor