#3 अच्छी बात: द मिज़ और डीन एम्ब्रोज़
Ad
भले ही मिज़ और एम्ब्रोज़ के बीच चल रहा फ्यूड फीका पड़ रहा हो लेकिन इस हफ्ते वापस दोनों ने मिलकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। मिज़ ने मिज़ टीवी के साथ प्रोमो शुरू किया जहां पर वो उन्होंने पिछले हफ्ते के बॉल फैमिली घटना का जिक्र किया। इसके बाद A-लिस्टर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपिनशिप के लिए हीथ स्लेटर के खिलाफ मैच के दौरान उन्होंने शानदार कमेंट्री की। पूरे शो के दौरान उन्होंने भरपूर मज़ाक किया जिससे दर्शकों का मनोरंजन हुआ। दोनों ने अलग अलग मनोरंजन के मौके दिए। इसके बाद बेजान से लग रहे इस फ्यूड मे वापस जान आ गयी।
Edited by Staff Editor