WWE Money in the bank, 18 जून 2017: शो की अच्छी और बुरी बातें

best-match-of-the-year-1497841797-800

मनी इन द बैंक पीपीवी के शानदार मेन इवेंट के बीच हम फैन्स के लिए लेकर आए हैं शो की अच्छी और बुरी बातें। इस शो में कुछ अच्छे तो कुछ बुरे पल थे, लेकिन यह एक ऐसा शो था जिसे देखकर कोई परेशां नहीं हो सकता। हालांकि यह कहा जाता है न अंत भला तो सब भला, इस पीपीवी के लिए यह कहा जा सकता है। शो का मेन इवेंट इतना शानदार था कि उसके बारे में जितनी बात की जाए, उतनी कम। उस नोट पर आइए नज़र डालते हैं मनी इन द बैंक पे पर व्यू की अच्छी और बुरी बातों पर:


अच्छी बात,

1- मैच ऑफ़ द ईयर

इस बात का अंदाज़ा हर किसी को था कि मेन इवेंट इतना शानदार होने वाला है और हर कोई इसमें सही भी साबित हुआ। शुरुआत में बैरन कॉर्बिन का शिंस्के नाकामुरा के ऊपर अटैक करना, उसके बाद नाकामुरा का बेबीफेस बनकर आना और उसके बाद सैमी जेन द्वारा डॉल्फ़ जिगलर को लैडर के ऊपर पावरबोम्ब देना. बस हर कुछ शानदार था। इस साल शिकागो में हुए टायलर बेट vs पीट डन का मैच तो इस साल का बेस्ट मैच था ही, इस मैच में उसको टक्कर देना वाला सारा कंटेंट मौजूद है।

बुरी बात,

1- हील शो cover-5-1497841407-800

नेओमी ने जरुर लाना के खिलाफ स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप को डिफेंड किया, लेकिन उसके अलावा पूरे शो में सिर्फ हील ही छाए रहे और कोई भी फेस मैच जीतने में कामयाब नहीं हुए। मनी इन द बैंक लैडर मैच में बैरन कॉर्बिन ने सबसे कम प्रभावित किया और अंत में वो ही विजेता बने. इसके अलावा क्राउड बैकी लिंच को जीतते हुए देखना चाहते थे, लेकिन कार्मेला के जीतने से सबकी उम्मीदों पर पानी फिर गया।

अच्छी बात,

2- शानदार क्राउड और एनर्जी

well-thought-match-1497841094-800

तमाम सवाल खड़े करने वाले फैसलों के बावजूद भी सेंट लुईस के क्राउड की तारीफ होनी चाहिए और क्राउड ने इस शो को सफल बना दिया। फैन्स ने हर एक पल का जमकर मज़ा उठाया और खूब चीयर किया। यहाँ तक कि WWE नेटवर्क पर भी शो की काफी तारीफ हुई और विश्व भर में इस पीपीवी को मनोरंजक बनाया। WWE को अब इस सफलता को आगे बढ़ाना होगा।

बुरी बात,

2- खराब सस्पेंस

threat-1497842109-800

शो में अंतिम समय में एक मैच को जोड़ा गया था और वो था ब्रीजांगो और मेन रोस्टर में बुरी तरह से विफल रही एसेंशन के बीच। WWE ने शानदार तरीके से इस मैच के अन्दर जान फूंकी थी और फैन्स में जिज्ञासा जगाई थी। हालांकि जब सबको पता चला कि वो सस्पेंस टीम एसेंशन थी, तो सबको काफी निराशा हाथ लगी, ऊपर से वो मैच भी काफी बेकार था और जल्द ही ख़त्म हो गया।

अच्छी बात,

3- विमेंस स्टार का अच्छा प्रदर्शन

best-women-make-history-1497842633-800

. हर किसी को इस बात की फ़िक्र थी कि विमेंस लैडर मैच में अच्छा नहीं कर पाएंगी लेकिन हर किसी ने सबको गलत साबित किया और एक शानदार मैच दिया। शार्लेट फ्लेयर को विमेंस डिविजन का लीडर ऐसे ही नहीं कहा जाता, वो कुछ भी कर सकती हैं। यह सबसे अच्छा लैडर मैच नहीं था, लेकिन विमेंस के लिए शुरुआत के लिए यह शानदार था।

बुरी बात,

3- नए स्टार्स को खराब ओपनिंग देना

best-genuine-surprises-1497842921-800

मारिया कनेलिस की WWE में वापसी की खबर आई थीं, तो सबको यह लगा था कि वो लैडर मैच की आखिरी सदस्य होंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पूर्व डीवा और इम्पैक्ट रैसलिंग नॉकआउट मारिया कनेलिस अपने पति माइक के साथ कंपनी में आई। उन्होंने एक बेमतलब का सैगमेंट दिया और फैन्स अभी भी सोच रहे होंगे कि इसकी क्या जरुरत थी।

अच्छी एवं बुरी,

4- अच्छा फैसला या खराब बुकिंग

hot-chick-1497843248-800

क्या जेम्स एल्सवर्थ ने कार्मेला को वो हील हीट दी या फिर उन्होंने विमेंस के लिए बड़े मैच को खराब कर दिया? यह बात अभी भी किसी को समझ नहीं आ रही है। WWE ऑफिशियल्स कार्मेला के लिए काफी हाई हैं और वो रैसलमेनिया 33 में स्मैकडाउन विमेंस टाइटल को जीतने वाली थीं, लेकिन अंत में उस फैसले को बदल दिया गया। ट्रिपल एच भी कार्मेला के समर्थक है और उन्हें पहली विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच की विजेता में बड़ी पोटेंशल नज़र आती हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications