अच्छी बात,
2- शानदार क्राउड और एनर्जी
तमाम सवाल खड़े करने वाले फैसलों के बावजूद भी सेंट लुईस के क्राउड की तारीफ होनी चाहिए और क्राउड ने इस शो को सफल बना दिया। फैन्स ने हर एक पल का जमकर मज़ा उठाया और खूब चीयर किया। यहाँ तक कि WWE नेटवर्क पर भी शो की काफी तारीफ हुई और विश्व भर में इस पीपीवी को मनोरंजक बनाया। WWE को अब इस सफलता को आगे बढ़ाना होगा।
Edited by Staff Editor