बुरी बात,
3- नए स्टार्स को खराब ओपनिंग देना
मारिया कनेलिस की WWE में वापसी की खबर आई थीं, तो सबको यह लगा था कि वो लैडर मैच की आखिरी सदस्य होंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पूर्व डीवा और इम्पैक्ट रैसलिंग नॉकआउट मारिया कनेलिस अपने पति माइक के साथ कंपनी में आई। उन्होंने एक बेमतलब का सैगमेंट दिया और फैन्स अभी भी सोच रहे होंगे कि इसकी क्या जरुरत थी।
Edited by Staff Editor